
विभिन्न मांगों को लेकर वकीलों ने सौंपा ज्ञापन
सूरत. वकीलों पर हड़ताल करने पर रोक लगाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को सूरत जिला वकील मंडल ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। सूरत जिला वकील मंडल के प्रमुख किरीट पानवाला की अगुवाई में सौंपे गए ज्ञापन में लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से वकीलों पर हड़ताल करने पर रोक लगा दी है, यह लोकशाही देश में अधिकार छीनने जैसा है। इसके अलावा ज्ञापन के जरिए वकीलों के लिए प्रोटेक्शन एक्ट लागु करने तथा केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ वकीलों को दिलाने की मांग भी की।
पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक
सूरत. मोहर्रम और गणेश विसर्जन को लेकर सोमवार को शहर पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा की अध्यक्षता में शांति समिति के सदस्य, फ्रैन्ड ऑफ पुलिस, स्थानिय अग्रणियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। पुलिस मुख्यालय के कम्युनिटी हॉल में आयोजित बैठक में ताजिया जुलुस और गणेश विसर्जन यात्रा शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न करने को लेकर चर्चा की गई।
व्यापारी की हत्या की साजिश का राजफाश
सूरत. पीपलोद क्षेत्र निवासी एक व्यापारी और उसके दोस्त की हत्या की साजिश रचने का मामला सामने आया है। सुपारी लेने वाली गैंग में से ही एक ने साजिश की जानकारी व्यापारी को दे दी। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने हत्या की साजिश रचने और सुपारी लेने वाले तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक पीपलोद में पटेल फलिया निवासी व्यापारी हेमंतराम पटेल का पीपलोद निवासी विरल हरीश पटेल के साथ किसी बात को लेकर मन मुटाव चल रहा था। इसी को लेकर विरल ने हेमंत और उसके दोस्त योगेश की हत्या की साजिश रची। उसने पीपलोद निवासी आशीष उर्फ कालिया के जरिए राहुल मेक्षी और नीलेश काला को हत्या के लिए पंद्रह लाख रुपए की सुपारी दी। इनमें से नीलेश काला ने हेमंत को हत्या की साजिश रचने और पंद्रह लाख रुपए की सुपारी दिए जाने की जानकारी दे दी। रविवार रात हेमंत ने उमरा थाने में विरल, आशीष और राहुल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई।
Published on:
17 Sept 2018 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
