27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिरोही की घटना को लेकर अनोप मंडल के खिलाफ पुलिस आयुक्त को दिया ज्ञापन

- पार्षद दिनेश राजपुरोहित ने आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की मांग की # प्रेमजाल में फंसा कर नाबालिग का अपहरण किया और गर्भवती बना कर छोड़ दिया # संपति के लिए पुत्र व पुत्र वधु ने पिता को पीटा, हाथ तोड़ दिया

2 min read
Google source verification
सिरोही की घटना को लेकर अनोप मंडल के खिलाफ पुलिस आयुक्त को दिया ज्ञापन

सिरोही की घटना को लेकर अनोप मंडल के खिलाफ पुलिस आयुक्त को दिया ज्ञापन

सूरत. राजस्थान में सिरोही जिले के जाकोड़ा गांव में जैन मुनि का पूतला-दहन व जान से मारने की धमकी देने घटना के विरोध में मनपा पार्षद दिनेश राजपुरोहित ने अनोप मंडल के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

शहर पुलिस आयुक्त के नाम पर पुणागाम थाने में दिए ज्ञापन में बताया गया है कि गत 27 मई को हुई इस घटना को वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आए है। अनोप मंडल के जिम्मेदार लोगों ने इस घृणित कृत्य को अंजाम देकर हमारे श्रद्ेय गुरुजी का पूतला दहन कर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर समुदाय विशेष के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। जैन धर्म व हिन्दु धर्म की सनातन संस्कृति में जहर घोलने का प्रयास किया जा है। अनोप मंडल के जोधपुर संगठन अध्यक्ष अमृत प्रजापति, सुर्यभानसिंह व मुकनाराम समेत अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग की है।

--------------------

प्रेमजाल में फंसा कर नाबालिग का अपहरण किया और गर्भवती बना कर छोड़ दिया

सूरत. एक सत्रह वर्षीय किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसा कर युवक ने उसका अपहरण किया। फिर उससे बलात्कार कर गर्भवती बनाने के बाद छोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक उधना हरिनगर निवासी निखिल ने सत्रह वर्षीय किशोरी से बलात्कार किया। परिचित परिवार की होने के कारण वह उसके घर आता जाता था। इस दौरान उसने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया। छह माह पूर्व वह बहला फुसला कर उसे भगा ले गया। जब पीडि़ता के माता-पिता को इस बारे में पता चला तो उन्होंने पीडि़ता से संपर्क भी किया लेकिन वह उनके साथ नहीं आई। कुछ दिन के बाद वह घर लौट आई। उसने कहा कि वह गर्भवती है और निखिल ने उसे घर से निकाल दिया है। इस पर पीडि़ता के माता पिता ने पांडेसरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।
---------------------

संपति के लिए पुत्र व पुत्र वधु ने पिता को पीटा, हाथ तोड़ दिया

सूरत. अठवालाइंस में रहने वाले बुजुर्ग हार्डवेयर व्यापारी की संपति के विवाद को लेकर उसके छोटे पुत्र व पुत्र वघु ने उससे मारपीट की और उसका हाथ तोड़ दिया। उमरा पुलिस के मुताबिक नर्मदनगर निवासी पीडि़त विनोद विरमानी के साथ उनके पुत्र शौर्य व पुत्र वधु आरजू ने मारपीट की। रविवार सुबह विनोद अपने कमरे में थे। उस दौरान शौर्य व उसकी पत्नी उनके पास आया। उसने संपति के दस्तावेज मांगे। उन्होंने दस्तावेज देने से मना कर दिया तो शौर्य ने जबदस्ती दस्तावेज वाला बक्सा खोलने का प्रयास किया। उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की तो धक्का मुक्की की। जिसमें उनके हाथ पर लग गई। उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।

---------------