24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

METAS ADVENTIST SCHOOL : इस स्कूल को विद्यार्थियों के आंसुओं से ज्यादा फीस से है प्यार

सूरत. अठवा लाइंस स्थित मेटास एड्वेंटिस्ट स्कूल (सेवंथ डे) seventh day adventist school IN SURAT कई विद्यार्थियों को स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एलसी) थमाने के विवाद ने तूल पकड़ लिया है। बच्चों को स्कूल से निकालने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता बुधवार को स्कूल पहुंचे। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता और पुलिस के बीच विवाद की स्थिति बनी।

less than 1 minute read
Google source verification
METAS ADVENTIST SCHOOL : इस स्कूल को विद्यार्थियों के आंसुओं से ज्यादा फीस से है प्यार

METAS ADVENTIST SCHOOL : इस स्कूल को विद्यार्थियों के आंसुओं से ज्यादा फीस से है प्यार

फीस और डोनेशन को लेकर अठवा लाइंस स्थित मेटास एड्वेंटिस्ट स्कूल (सेवंथ डे) seventh day adventist school IN SURAT आए दिन विवाद में रहता है। स्कूल प्रशासन के खिलाफ अभिभावकों और छात्र संगठनों ने मुख्यमंत्री तक शिकायत भी की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस बार स्कूल प्रशासन ने फीस जमा नहीं करने वाले बच्चों को पोस्ट के जरिए एलसी भेज दी और कई बच्चों के परिणाम रोक दिए। पीड़ित बच्चे कई दिन से पुलिस और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई हल नहीं निकला है। मंगलवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की थी। बुधवार को एबीवीवी कार्यकर्ता स्कूल में पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे। उसी समय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एबीवीपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच विवाद की स्थिति भी बनी। इस दौरान स्कूल के बाहर कई विद्यार्थी और उनके परिजन रोते भी दिखे।

- स्कूल के खिलाफ एक्शन :
सूरत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से इस मामले में तीन जगह पत्र लिखे गए हैं। स्कूल को बच्चों को पुन: प्रवेश देने का आदेश दिया है और ऐसा नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। दूसरी ओर उमरा पुलिस थाने से इस मामले में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने को कहा है। तीसरा पत्र शिक्षा विभाग को लिखा है, जिसमें स्कूल के पंजीकरण की प्रकृति की जानकारी मांगी है।