1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वलसाड-वडनगर एक्सप्रेस को रेलवे राज्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

- दक्षिण गुजरात से मोढेरा सूर्यमंदिर, वडनगर, पाटण जैसे स्थानों के लिए नई ट्रेन मिलने से लोगों को राहत.... - आगामी दिनों में ट्रेन को वापी तक विस्तार तथा विसनगर समेत कुछ स्टेशनों पर ठहराव बढ़ाने के दिए संकेत

less than 1 minute read
Google source verification
वलसाड-वडनगर एक्सप्रेस को रेलवे राज्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

वलसाड-वडनगर एक्सप्रेस को रेलवे राज्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

उत्तर गुजरात के पर्यटन स्थलों तथा भारतीय संस्कृति के धरोहर समान धार्मिक स्थलों से अब तक सूरत सीधे रेलवे से नहीं जुड़ा था। सूरत सांसद और केंद्र सरकार में रेलवे-टेक्सटाइल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने गुरुवार सुबह सूरत रेलवे स्टेशन से वलसाड से वाया सूरत वडनगर जाने वाली वलसाड-वडनगर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पहल को उन्होंने दक्षिण गुजरात और उत्तर गुजरात के नागरिकों के लिए सौगात बताया। पाटण, सूर्यमंदिर जैसे पयर्टन तथा धार्मिक महत्व वाले स्थलों को जोडऩे वाली ट्रेन शुरू होने से लोगों को लाभ मिलेगा।

केन्द्र सरकार में रेलवे और टेक्सटाइल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने गुरुवार को सुबह 19009/19010 वलसाड-वडनगगर इंटरसिटी एक्सप्रेस के उद्घाटक फेरे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन वलसाड, नवसारी, सूरत, भरुच, वडोदरा, आणंद, नडिय़ाद, अहमदाबाद, गांधीनगर कैपिटल और मेहसाणा स्टेशनों पर रुकेगी। इस मौके पर अपने संबोधन में जरदोश ने कहा कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहर वडनगर और नजदीक के अन्य शहरों में ट्रेन सेवा की मांग को ध्यान में रखते हुए नई दैनिक इंटरसिटी ट्रेन शुरू की गई है। नई ट्रेन सेवा और रुट पर शिक्षण, रोजगार, तीर्थयात्रा समेत सामान्य मुसाफिरों के लिए अनुकूलता रहेगी। इसमें एसी चेयरकार, द्वितीय श्रेणी चेयरकार और जनरल डिब्बे लगाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि सूरत आर्थिक-व्यापारी गतिविधियों का केंद्र है। ट्रेन नहीं होने के कारण दक्षिण गुजरात में रहने वाले प्रवासियों को आने-जाने में काफी परेशानी होती थी। उद्घाटन समारोह में विधायक विवेक पटेल, किशोर कानाणी, वी. डी. झालावाडिया, प्रवीणभाई घोघारी, कांति बलर, मेयर हेमाली बोघावाला, सूरत भाजपा महानगर इकाई अध्यक्ष निरंजन झांझमेरा, स्थाई समिति अध्यक्ष परेश पटेल, मुम्बई रेल मंडल प्रबंधक नीरज वर्मा समेत मंडल स्तर के अधिकारी मौजूद थे।