14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surat Corona : विधायक हर्ष संघवी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

ट्विट कर कोरोना पॉजिटिव होने तथा सम्पर्क में आए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी

less than 1 minute read
Google source verification
Surat Corona : विधायक हर्ष संघवी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

Surat Corona : विधायक हर्ष संघवी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

सूरत.

शहर भाजपा प्रमुख और दो पार्षद के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब मजुरा विधायक हर्ष संघवी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने गुरुवार सुबह ट्विट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने तथा उनके सम्पर्क में आए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी।

सूरत में अलथाण अटल संवेदना कोविड आइसोलेशन सेंटर के कार्य से जुड़े विधायक हर्ष संघवी किसी काम से गांधीनगर गए थे, तभी शरीर में दर्द, सर्दी समेत दूसरे लक्षण दिखाई दिए। वे गांधीनगर से सूरत आ गए और अठवा क्षेत्र में निजी अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाया। इसके बाद उन्हें भर्ती कर उपचार शुरू किया गया है। उन्होंने ट्विटर हैंडल पर स्वयं के कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि तबीयत अच्छी है। साथ ही कहा कि उनके सम्पर्क में आए लोगों को सावधानी बरतते हुए सेल्फ क्वारन्टाइन होने की जरूरत है। उन्होंने किसी को लक्षण दिखाई देने पर तुरंत कोरोना टेस्ट करवाने की सलाह दी।

इससे पहले शहर भाजपा प्रमुख नीतिन भजीयावाला, उनकी पत्नी व बेटा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके अलावा पार्षद हितेश गामित और रमेश उकाणी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं कांग्रेस के भी एक पार्षद की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। शहरवासियों के साथ-साथ नगर नेताओं के कोरोना पॉजिटिव आने से शहर में होने वाली रैली व सम्मेलन के सामने प्रश्न खड़े होने लगे हैं।