scriptदक्षिण गुजरात में मानसून मेहरबान, नदी-नाले उफान पर | Monsoon Meherban in South Gujarat, on river basins boom | Patrika News

दक्षिण गुजरात में मानसून मेहरबान, नदी-नाले उफान पर

locationसूरतPublished: Jun 25, 2018 10:32:52 pm

उमरगाम में 14.3 इंच, वलसाड में 12 इंच, वापी में 10 इंच, पारड़ी में9.6 इंच बारिश-वलसाड, सूरत, भरुच, नवसारी, डांग, नर्मदा जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त -देर से चलीं रेलगाडिय़ां, मकानों और दुकानों में घुसा पानी

patrika

दक्षिण गुजरात में मानसून मेहरबान, नदी-नाले उफान पर


वापी/वलसाड. दक्षिण गुजरात में रविवार रात शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने वलसाड, सूरत, नवसारी, भरुच, डांग आदि जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। कई जगह जलभराव हो गया। दुकानों और मकानों में पानी घुस गया। छोटी नदियां और नाले उफान पर हैं। बरसात के कारण सड़क और रेल यातायात प्रभावित रहा। सड़कों पर लोगों को ट्रैफिक जाम में फंसना पड़ा तो रेलवे ट्रेक पर पानी भर जाने से अप-डाउन लाइन की कई रेलगाडिय़ां देरी से चलीं। रविवार शाम चार बजे से सोमवार चार बजे तक 24 घंटों में उमरगाम में 14.3 इंच, वलसाड में 12 इंच, वापी में 10 इंच, और पारड़ी में 9.6 इंच बारिश दर्ज की गई। नवसारी जिले में2 से 7 इंच तक बारिश हुई। संघ प्रदेश के दमण में 5 इंच और सिलवासा में साढ़े छह इंच बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे में भारी बरसात की चेतावनी जारी की है।
दक्षिण गुजरात में रविवार रात से शुुरू बरसात सोमवार दोपहर तक चली। बरसात के कारण वलसाड के दाना बाजार, खत्रीवाड़, एमजी रोड की दुकानों में पानी भर गया। दाना बाजार में कई जगह चार फीट तक पानी दुकानों में भरने से व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। आवाबाई समेत कई स्कूलों में भी पानी भर गया। छीपवाड़, मोगरावाड़ी में जलभराव की गंभीर समस्या रही। मोगरावाड़ी के दोनों गरनाले में पानी भरने से यह क्षेत्र वलसाड के अन्य हिस्से से लगभग कट गया। रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया। इससे ट्रेन परिचालन पर गंभीर असर पड़ा और यात्रियों को परेशानी हुई। वलसाड में जलभराव की समस्या के लिए लोगों ने नगर पालिका पर प्री मानसून कार्रवाई में खानापूर्ति करने का आरोप लगाया। उमरगाम और वापी में मूसलाधार बरसात के कारण जनजीवन ठप रहा। उमरगाम के गांधीवाड़ी, जीआइडीसी, नोटिफाइड समेत नपा के कई विस्तारों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया। संजाण और खत्तलवाड़ मार्ग पर कोजवे पानी में डूबने से ट्रैफिक को डायवर्ट करना पड़ा। वहीं, उमरगाम क्षेत्र में तालाब फटने की खबर अफवाह साबित हुई। वापी में भारी बरसात के कारण सुबह लोग घंटों जाम में फंसे रहे। डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग के तहसीलदार चंपक वसावा ने बताया कि एनडीआरएफ की एक टीम पहुंच रही है और उसे जिले में स्टैंडबाय रखा जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो