अहमदाबाद: गुजरात में मानसून सक्रिय होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन जलभराव के कारण हालात बदतर हो गए हैं। तेज बारिश होने के कारण कई इलाकों में जहां बाढ़ जैसे हालात हैं, वहीं सड़के पानी में डूब चुकी हैं, जिसके चलते सड़क हादसों की संख्या बढ़ गई है। रविवार को अलग-अलग हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। गुजरात के क्षेत्र वलसाड़ में भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पूरी तरह से जाम हो गया है। वहीं, मुंबई में भी बारिश ने सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है। बारिश की वजह से रेल लाइन पर पानी भरने से ट्रेन लेट चल रही है। जानकारी अनुसार वेस्टर्न, हार्बर और सेंट्रल लाइन 5-7 मिनट देरी से चल रही हैं।