
Surat/ 2700 से अधिक विद्यार्थियों ने दी सामान्य ज्ञान परीक्षा
सूरत. झोपड़पट्टी के बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने का प्रयास कर रहे भरारी फाउंडेशन की ओर से यूपीएससी और जीपीसीसी के अनुरूप सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें 2785 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
भरारी फाउंडेशन के संस्थापक नितिन सैंदाने ने बताया कि विद्यार्थियों में प्रतियोगी परीक्षाओं का डर दूर करने के लिए फाउंडेशन सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन करता है। रविवार को हुई परीक्षा में सार्वजनिक हाईस्कूल, ज्ञान ज्योत विद्यालय, सुमन हाईस्कूल 5, गीतांजलि विद्यालय, मातृभूमि विद्यालय, मातृभूमि विद्या संकुल समेत अन्य शिक्षण संस्थाओं में पढ़ने वाले कक्षा 9 से 12वीं के हिंदी, गुजराती, इंग्लिश और मराठी माध्यम के 2785 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। पांच केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। अब मेरिट के आधार पर प्रथम 100 विद्यार्थियों को डेमो इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। परीक्षा के आयोजन से प्राप्त राशि झोपड़पट्टी के बच्चों के लिए कार्यरत मुस्कान स्कूल को दी जाएगी।
झोपड़पट्टी के बच्चों की शिक्षा के लिए कार्यरत मुस्कान स्कूल के सहायतार्थ भरारी फाउंडेशन ने किया आयोजन
Published on:
10 Jan 2023 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
