19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबिका नदी पर बना मदर इंडिया डैम ओवर फ्लो

जिले में तेज बारिश, नदियां उफान पर

less than 1 minute read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Aug 20, 2021

dam overflow

अंबिका नदी पर बना मदर इंडिया डैम ओवर फ्लो

बारडोली. बारडोली, महुवा, पलसाणा समेत जिले में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं। ऊपरी क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते महुवा तहसील के उमरा गांव से गुजरती अंबिका नदी पर बना मदर इंडिया डैम ओवर फ्लो हो गया। इस सीजन में यह डैम दूसरी बार ओवरफ्लो हुआ है। इसे देखने के लिए आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में उमड़े।

रात को महुवा अनावल स्टेट हाइवे पर काछल गांव के पास पानी भर जाने से यातायात बाधित हुआ। रात का समय होने से वाहन चालकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। उधर, शुक्रवार को दिनभर हुई बारिश से कड़ोदरा में भी जगह-जगह जलभराव की स्थिति हो गई।

कड़ोदरा के निचले इलाकों में पानी भर जाने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सूरत कड़ोदरा रोड पर कड़ोदरा नगरपालिका के पास ही बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से वाहन चालकों परेशानी का सामना करना पड़ा। रोड पर जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम हो गया। लगातार बारिश के कारण बारडोली में निचले इलाकों में भी पानी भर गया।