23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परवत पाटिया में बेटी के साथ मां पांचवीं मंजिल से कूद गई, दोनों की मौत

- अपार्टमेंट के लोग स्तब्ध

less than 1 minute read
Google source verification
परवत पाटिया में बेटी के साथ मां पांचवीं मंजिल से कूद गई, दोनों की मौत

परवत पाटिया में बेटी के साथ मां पांचवीं मंजिल से कूद गई, दोनों की मौत

सूरत.

परवत पाटिया रुद्रमणी अपार्टमेंट में रहने वाली विवाहिता ने घरेलू झगड़ों से परेशान होकर मंगलवार शाम को बेटी के साथ अपार्टमेंट के पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मां व बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, परवत पाटिया रुद्रमणी अपार्टमेंट में रहने वाली कोमल आशिष सोमाणी (32) ने मंगलवार शाम को अपनी तीन साल की बेटी मिस्टी के साथ पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पांचवी मंजिल से गिरने की आवाज आसपास के लोग दौड़ कर पहुंचे और मां और बेटी को लहु लुहान देखकर सन्न रह गए। स्थानीय लोग एम्बुलेंस या पुलिस बुलाते उससे पहले दोनों मां व बेटी की मृत्यु हो चुकी थी।

बाद में पीहर पक्ष के लोग भी पहुंच गए। महिला के मामा ने आरोप लगाया कि कोमल की जब से शादी हुई है, उसके कुछ समय बाद से ही सास-ससुर परेशान करने लगे थे। कोमल को छोटी-छोटी गलती पर भी ताना मारते थे। वहीं, आशिष को कोमल से अलग करने के लिए भी वे बातचीत करते थे। इन्हीं कारणों से कोमल मानसिक तनाव में रहती थी। आशिष मूल रूप से हरियाणा का निवासी है। वह सूरत में टेक्सटाइल मार्केट में साड़ी-ड्रेस पैकिंग बॉक्स के व्यवसाय से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने अकस्मात मौत का मामला दर्ज किया है।