22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां ने मोबाइल पर गेम खेलने से क्या टोका, युवक ने फांसी लगा ली

mobile game - सूरत के मोराभागल इलाके में 19 साल के युवक की मौत Mother stopped for playing games on mobile, youth hanged in surat , 19-year-old man dies in Morabhagal area of Surat

less than 1 minute read
Google source verification
मां ने मोबाइल पर गेम खेलने से क्या टोका, युवक ने फांसी लगा ली

मां ने मोबाइल पर गेम खेलने से क्या टोका, युवक ने फांसी लगा ली


सूरत. मोरा भागल इलाके में मां ने मोबाइल पर गेम खेलने से टोका तो १९ साल के एक युवक ने खुद को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना के संबंध में इच्छापोर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


मोरा भागल स्टार रो हाउस निवासी प्रदीप पुत्र रामप्यारे यादव (19) ने शुक्रवार दोपहर खुद को फांसी लगा ली। वह सुबह से ही मोबाइल पर लूडो तथा अन्य गेम खेल रहा था। इस पर उसकी विधवा माता निशा ने उसे टोका।

दोनों के बीच कहासुनी भी हुई तो निशा ने उसे डांटा। से पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा। उसके बाद करीब साढ़े ग्यारह बजे निशा पडोस में एक परिचित कर घर चली गई। वहां से तीन बजे लौटी तो प्रदीप कमरे में साड़ी से फंदा लगी हालत में झूलता हुआ मिला। लोगों ने पुलिस को खबर की।

पुलिस के मुताबिक प्रदीप दसवीं में पढ़ता था। उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के राघवपुर के मूल निवासी उसके पिता की चौदह साल पूर्व ही मौत हो गई थी। उसकी मां सब्जी बेच कर दोनों की आजीविका चला रही थी।