
न्यू सिविल अस्पताल में एमआरआइ मशीन का मुद्दा विधानसभा में गूंजा
सूरत.
गुजरात विधानसभा में सोमवार को मजूरा क्षेत्र के विधायक हर्ष संघवी ने न्यू सिविल अस्पताल में मरीजों की सुविधाएं बढ़ाने की मांग की। उन्होंने एमआरआइ मशीन तथा सभी प्रकार के लैब टेस्ट निशुल्क करने की मांग की। इसके अलावा पंद्रह वेंटिलेटर उपलब्ध करवाने की मांग भी की गई।
दक्षिण गुजरात के सबसे बड़े सरकारी न्यू सिविल अस्पताल में प्रतिदिन हजारों मरीज आते है। एक साल में ओपीडी में करीब नौ लाख 98 हजार 476 मरीजों ने इलाज करवाया। विधानसभा में सोमवार को विधायक हर्ष संघवी ने न्यू सिविल अस्पताल में एमआरआइ मशीन लगाने की मांग की। उन्होंने अहमदाबाद की तर्ज पर न्यू सिविल अस्पताल में मरीजों के लैब टेस्ट को निशुल्क करने की मांग की। निर्माणाधीन हार्ट और किडनी अस्पताल की बिल्डिंग को जल्दी शुरू करने की मांग भी की गई। उन्होंने इसी बिल्डिंग में कैंसर यूनिट शुरू करने का सुझाव दिया।
बेरोजगार युवक ने गैलरी से कूदकर की खुदकुशी
सूरत. लिम्बायत में रहने वाले एक युवक ने नौकरी छूटने के बाद तनाव में घर की गैलरी से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार लिम्बायत सुभाषनगर निवासी विपुल रामसिंह राजपूत (26) बायो मेडिकल वेस्ट के टैम्पो पर मजदूरी करता था। सोमवार देर रात वह घर की गैलरी से कूद गया। परिजन उसे स्मीमेर अस्पताल ले आए। यहां प्राथमिक उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। विपुल के पिता आर्मी में थे। पन्द्रह साल पहले उन्होंने आत्महत्या कर ली थी।
Published on:
24 Jul 2019 10:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
