20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मल्टीलेवल पार्किंग ऊंट के मुंह में जीरा

चौक से रेलवे स्टेशन तक राजमार्ग पर ट्रैफिक की समस्या के समाधान के लिए मनपा की ओर से बनाए गए

2 min read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Jan 05, 2017

surat

surat

सूरत।चौक से रेलवे स्टेशन तक राजमार्ग पर ट्रैफिक की समस्या के समाधान के लिए मनपा की ओर से बनाए गए मल्टीलेवल पार्किंग ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। लाखों वाहनों की आवाजाही वाले इस अति व्यस्त सड़क मार्ग पर सिर्फ दो मल्टीलेवल पार्किंग और दो ओपन प्लॉट में पे एंड पार्क की व्यवस्था है। यह यहां रोज दुकान लगाने वाले लोगों और वहां काम करने वाले कर्मचारियों के लिए भी कम पड़ते हैं।

करीब ढाई से तीन किलोमीटर लम्बा राजमार्ग शहर की मुख्य आवाजाही के अलावा बड़ा व्यावसायिक केन्द्र है। इस सड़क के दोनों ओर पुराना शहर बसा हुआ है। रोजमर्रा की जरूरतों के लिए लोग इस क्षेत्र में आवाजाही करते हैं तो चौटा बाजार पूरे शहर के लिए बड़ा लेडीज मार्केट है। इसी सड़क पर एक दर्जन से अधिक बैंकों की शाखाएं और कई एटीएम हैं। इस सड़क पर सुबह से शाम तक भीड़-भड़क्का रहता है। रांदेर जोन से स्टेशन की ओर जाने वाली बड़ी आबादी चौक तापी पुल क्रॉस कर इसी राजमार्ग का उपयोग करती है।

राजमार्ग के 90 फीसदी से अधिक व्यावसायिक सेंटर्स में पार्किंग का टोटा है। सभी व्यावसायिक सेंटर के बाहर वाहनों की कतार सामान्य बात है। इन वाहनों की पार्किंग से सड़क की चौड़ाई कम होती है, जो दिनभर में कई बार ट्रैफिक जाम का कारण बनती है। मनपा ने इस समस्या के समाधान के लिए चौटा पुल सांईबाबा मंदिर और मस्कती अस्पताल के पास मल्टीलेवल पार्किंग बनाई है।

इन दोनों जगह हमेशा फुल पार्किंग रहती है। इस क्षेत्र में तीसरी मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था महिधरपुरा हीरा बाजार में है। यहां की पूरी पार्किंग का उपयोग हीरा कारोबार से जुड़े कारीगरों से लेकर दूसरे संबंधित लोग करते हैैं। इस पार्किंग का खास महत्व राजमार्ग की पार्किंग व्यवस्था में नहीं है। चौटा पुल के नीचे मल्टीलेवल पार्किंग में 100 से 120 फोर व्हीलर और करीब दो सौ से ढाई सौ टू व्हीलर की पार्किंग की जगह है। इनमें करीब 60 से 80 फीसदी जगह रोजमर्रा के कर्मचारियों और विक्रे्रताओं ने ले रखी है। खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को यहां जगह तलाशना मुश्किल होता है। यही हाल मस्कती अस्पताल के पास मनपा की मल्टीलेवल पार्किंग का है। यहां भी करीब डेढ़ सौ से दो सौ फोर व्हीलर और करीब ढाई सौ टू व्हीलर पार्किंग की जगह है। यहां पास के दुकानदार और रोजाना आने वाले लोगों ने मंथली पास बनवा लिए हैं, जिससे अन्य लोगों को यहां जगह नहीं मिल पाती।

कार पार्किंग अधिक

राजमार्ग पर मनपा की दोनों मल्टीलेवल पार्किंग का अधिकांश उपयोग फोर व्हीलर पार्किंग के लिए होता है। टू व्हीलर वाहन चालक दूसरी या तीसरी मंजिल पर जाकर वाहन पार्क करना असुविधाजनक मानते हैं। मनपा ने टू व्हीलर पार्किंग के लिए दो अलग जगह चौटा पुल ओपन प्लॉट और भागातलाव गुंबद मस्जिद के पास व्यवस्था कर रखी है। इन दोनों जगह ढाई सौ से तीन सौ दुपहिया वाहनों की पार्किंग होती है, जबकि जरूरत पांच से सात हजार दो पहिया वाहनों की रहती है।


अधिक चार्ज की शिकायत

वाहन चालकों की शिकायत है कि पे एंड पार्क में अधिक चार्ज लिया जाता है। उनका कहना है कि मनपा की मल्टीलेवल पार्किंग में फोर व्हीलर का चार्ज चार घंटे के लिए 20 रुपए है, लेकिन ज्यादातार जगह 30 रुपए प्रति घंटा लिया जाता है। रेट कार्ड लगाने की अनिवार्यता की मनपा प्रशासन अनदेखी करता है।

इन्क्वायरी करेंगे

& रेट अधिक लेने की शिकायत की जांच की जाएगी। जहां रेट कार्ड नहीं लगे होंगे, उन पर भी कार्रवाई होगी। मल्टीलेवल में यदि 24 घंटे के लिए लोग जगह बुक कराते हैं तो यह गलत है। इस पर भी कार्रवाई की जाएगी। आर.वी.गामित, ट्रैफिक सेल, मनपा