21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rail News; मुंबई डिवीजन डीआरएम ने वलसाड स्टेशन का किया दौरा

यूनियनों ने बताई समस्याएंरेलवे मजदूर संघ के सदस्यों ने स्वागत किया Unions reported problemsRailway workers union members welcomed

3 min read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Dec 03, 2019

Rail News; मुंबई डिवीजन डीआरएम ने वलसाड स्टेशन का किया दौरा

मुंबई डिवीजन के नए डीआरएम जीवीएल सत्यकुमार

वलसाड.मुंबई डिवीजन के नए डीआरएम जीवीएल सत्यकुमार मंगलवार को वलसाड स्टेशन के दौरे पर आए थे। जहां उनका स्वागत कर यूनियन के नेताओं ने कई समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके निवारण की मांग की।

सत्य कुमार मुम्बई रेल मंडल के नए प्रबंधक

आरपीएफ की कार्रवाई से सूरत से वापी के बीच ट्रेनों से शराब की हेराफेरी करने वाले बुटलेगरों में हडक़म्प

उधना-दानापुर एक्सप्रेस के एसी कोच में चोरी की वारदातें बढ़ीं

रेलवे मजदूर संघ के सदस्यों ने स्वागत किया
डीआरएम जीवीएल सत्यकुमार दोपहर में वलसाड स्टेशन पहुंचे थे। इस दौरान वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के लोगों कई समस्याएं बताई। इसमें स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, रेलवे कॉलोनी के मकानों की मरम्मत एवं रेलवे हॉस्पीटल की समस्याओं सहित कई अन्य दिक्कतों की जानकारी लिखित में देते हुए समस्या दूर करने की मांग की गई। डीआरएम के स्टेशन पर पहुंचने पर रेलवे मजदूर संघ के सदस्यों ने स्वागत किया। डीआरएम से रेलवे कर्मचारियों की कई मांगों को भी पूरी करने का अनुरोध किया गया। डीआरएम ने स्थानीय स्टेशन अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए।

ट्रेन में महिला से अश्लील हरकत करने पर गिरफ्तार
वलसाड. मुंबई से अहमदाबाद जा रही ट्रेन में यात्रा कर रही महिला के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रेलवे में सीटीआई है।
बताया गया है कि मुंबई के दहिसर निवासी डॉक्टर की पत्नी सयाजी नगर एक्सप्रेस में अहमदाबाद जा रही थी। ट्रेन के बिलीमोरा स्टेशन पार करने के बाद उसकी सीट के सामने बैठे शख्स ने उसके सामने अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया। महिला ने आरपीएफ हेल्पलाइन नंबर 182 पर कॉल कर दिया। इसके बाद अगले स्टेशन पर रेलवे पुलिस कोच में पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया। उसे कोच से नीचे उतार लिया गया। पूछने पर उसने अपना नाम महेन्द्र परमार और रेलवे में सीटीआई बताया। वह बड़ौदा में नौकरी कर रहा है। महिला की शिकायत चलती ट्रेन में ही दर्ज की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर वलसाड जीआरपी इसकी जांच कर रही है।

Must Read; उधना में कछुआ चाल से चल रहा है पिट लाइन का काम


तत्काल टिकट चालू होने से 5 मिनट पूर्व इंटरनेट बंद
सिलवासा. मंगलवार को आरक्षण विंडो पर रेल यात्रा की तत्काल टिकट के कतार में लगे यात्रियों को निराशा ही हाथ लगी। तत्काल टिकट चालू होने से 5 मिनट पूर्व इंटरनेट बंद हो गया, तथा करीब डेढ़ घंटे तक कोई भी रेल टिकट नहीं बनी। बुकिंग क्लर्क ने बताया कि शहर में सडक़ों की खुदाई से बीएसएनएल की लाइन जर्जर हो गई है। आरक्षण विंडो पर रेल टिकट बुक करते समय इंटरनेट अक्सर बंद हो जाता है। यूपी मूल के प्रमोद यादव ने बताया कि वे अवध एक्सप्रेस में बुधवार की तत्काल टिकट के लिए सवेरे 5 बजे बजे विंडो पर पहुंचे थे, लेकिन सफलता नहीं मिली। आरक्षण विंडो पर इंटरनेट सेवा रामभरोसे चलती है। यात्रियों का कहना है कि रेलवे को बीएसएनएल के अलावा दूसरे कंपनियों की नेट सुविधा लेने की जरूरत हैै।