20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुमुक्षु कदम और विदिशा ने अपनाया संयम मार्ग

पाल की राम पावनभूमि में रविवार को आचार्य अनंत यश सूरी, तत्वदर्शनसूरी और प्रवर पद्मदर्शन विजय की निश्रा में मुमुक्ष कदम दोषी तथा उनकी चचेरी...

2 min read
Google source verification
Mumukshu Kadam and Vidisha adopted steady way

Mumukshu Kadam and Vidisha adopted steady way

सूरत।पाल की राम पावनभूमि में रविवार को आचार्य अनंत यश सूरी, तत्वदर्शनसूरी और प्रवर पद्मदर्शन विजय की निश्रा में मुमुक्ष कदम दोषी तथा उनकी चचेरी बहन मुमुक्षु विदिशा दोषी ने संयम मार्ग अपनाया। सांसारिक नाम का त्याग कर कदम ने मुनि अनंतश्रुतविजय और विदिशा ने साध्वी चिन्मयसुधा नाम धारण किया। पूरा पंडाल ‘दीक्षार्थी अमर रहे’ के जयकारों के गूंज उठा। सुबह छह बजे कार्यक्रम की शुरुआत भक्ति संगीत से हुई। मुमुक्षुओं ने प्रदक्षिणा की। इसके बाद रजोहरण हुआ। दीक्षार्थी भक्ति में भाव विभोर होकर नाचने लगे। उन्होंने सांसारिक परिधान त्याग कर संयम वेष धारण किया और दीक्षा दानेश्वर आचार्य गुणरत्नसूरी से आशीर्वाद लिया।

गौरतलब है कि पेशे से चार्टड अकाउटेंट मुमुक्षु कदम दोषी ने कहा था कि वह संसारिक जीवन में झूठ, रिश्वत आदि से आहत था। ‘मेरे संस्कार कहते थे कि झूठ नहीं बोलना है, फिर भी मुझे एक सीए के कार्यालय में काम के दौरान झूठ बोलना पड़ता था। दिन में काम के दौरान चार-चार जगह रिश्वत पहुंचानी पड़ती थी। आत्मिक शांति के लिए मैं गुरु की शरण में गया और संयम मार्ग अपनाने का निर्णय किया।’

रिंगरोड पर ब्रिज का काम रात को करने की मांग

रिंगरोड पर ब्रिज को चौड़ा करने का काम सोमवार से शुरू करने की तैयारी है। यदि ब्रिज वाइडिंग का काम सुबह हुआ तो व्यापारियों को दिक्कत होगी, इसलिए फोस्टा के पदाधिकारी मनपा के अधिकारियों से रात के समय यह काम करने की मांग करेंगे। मनपा ने पहले ही कपड़ा व्यापारियों को माल लोडिंग-अनलोडिंग की व्यवस्था करने की सूचना दे दी थी, लेकिन व्यापारियों का कहना है कि बड़े पैमाने पर ग्रे की डिलीवरी आदि की व्यवस्था कर पाना मुश्किल है, इसलिए ब्रिज का काम रात को किया जाना चाहिए। फोस्टा के प्रमुख मनोज अग्रवाल का कहना है कि इस बारे में हम मनपा से गुहार लगाएंगे। इस सिलसिले में ट्रांसपोर्टर के साथ भी मीटिंग कर चर्चा की जाएगी।