सूरत. तीन साल पूर्व डभोली में हुई निर्मम हत्या के मामले में फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच ने भावनगर से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पार्थराज सिंह चौहाण भावनगर जिले के भोरणिया गांव का मूल निवासी है।
उसने 29 नवम्बर 2019 को संदीप पीपलिया के साथ मिलकर राकेश सोनारगरे नामक युवक की हत्या की थी। डभोली सरदारनगर सोसायटी के नाके पर दोनों ने धारदार हथियारों से उस पर हमला किया। सरेआम राकेश के शरीर पर कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था।
इस मामले में चौकबाजार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लाजपोर जेल भेज दिया था। गत 21 मई 2022 पारिवारिक प्रसंग के चलते उसे कोर्ट ने सात दिन की अंतरीम जमानत मिली थी। जेल से रिहा होने के बाद वह फरार हो गया, लौट कर जेल नहीं आया।
पुलिस ने उसके गांव में दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला। इस बीच क्राइम ब्रांच को उसके भावनगर शहर में छिपे होने की सूचना मिली। क्राइम ब्रांच की टीम ने भावनगर के सरदार नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
——————————–