18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MURDER : बूटलेगर रामू व टिनिया पर लगाया हत्या की सुपारी देने का आरोप

- शराब माफिया कालू हत्याकांड की जांच क्राइम ब्रांच से करवाने की मांग MURDER: liquor mafia Kalu murder case in surat - Demand for investigation of liquor mafia Kalu murder case from Crime Branch

2 min read
Google source verification
MURDER : बूटलेगर रामू व टिनिया पर लगाया हत्या की सुपारी देने का आरोप

MURDER : बूटलेगर रामू व टिनिया पर लगाया हत्या की सुपारी देने का आरोप


सूरत. शराब माफिया (बूटलेगर) कालू की हत्या को लेकर परिजनों ने भीमनगर झोपड़पट्टी के दो बूटलेगरों रामू व टिनिया पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि इन दोनों से कालू को लाखों रुपए लेने थे। रुपए देने से बचने के लिए उन्होंने ही सुपारी देकर कालू की हत्या करवाई है। उन्होंने बुधवार को इस संबंध में शहर पुलिस आयुक्त को ज्ञापन देकर मामले की जांच की क्राइम ब्रांच की डीसीबी या पीसीबी शाखा से करवाने की मांग की है।

READ MORE : - MURDER MYSTERY : शराब माफिया कालू हत्याकांड में पुलिस ने दो और हमलावरों को पकड़ा

उनका आरोपी है कि उधना भीमनगर झोपड़पट्टी में अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाले हेमंत सिंह उर्फ टिनिया व राजेश चौहाण उर्फ रामू की मृतक कालू के साथ लंबे समय से व्यावसायिक रंजिश भी है। इसी वजह से उन्होंने शातिर अजय को सुपारी देकर उसकी हत्या करवाई है। उल्लेखनीय है कि लंबे समय से भीमनगर में शराब का अवैध कारोबार करने वाले कालू रविवार रात उसके घर के बाहर धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई थी।

इस मामले में अगले दिन क्राइम ब्रांच ने माया ठाकरे, गुरुमुख सिंह, सन्नी उर्फ किशन पाटिल, अक्षय पाटिल व राकेश भामरे उर्फ राकिया को गिरफ्तार किया था। उसके बाद उधना पुलिस ने शिवम राजपूत व उसके भाई धीरज को पकड़ा था। उनसे पूछताछ में के बाद हत्या का मास्टर माइंड अजय होने तथा गणेश पर हुए हमले का बदला लेने के लिए हत्या किए जाने का खुलासा किया था। हत्या के पीछे रंगदारी की मांग को लेकर सुपारी दिए जाने की चर्चा भी है।

नहीं दिखी सोशल डिस्टेंन्सिंग

कालू उर्फ शंकर निकम की हत्या की जांच क्राइम ब्रांच से करवाने की मांग करने वाले परिजन श्रद्धांजली का बैनर लेकर आए थे। उन्होंने अपनी मांग रखते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उनके इस प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंन्सिंग नजर नहीं आई। हालांकि कई लोगों ने मास्क लगा रखे थे। लेकिन कई बिना मास्क के थे और बिना दूरी बनाए हुए खड़े थे।

डिंडोली पुलिस ने अजय समेत अन्य आरोपियों को पकड़ा


सूत्रों का कहना हैं किं मास्टर माइंड अजय व उसके साथियों की तलाश में महाराष्ट्र गई डिडोली पुलिस ने अजय व उसके कुछ साथियों को गिरफ्तार कर लिया हंै। पुलिस टीम उन्हें लेकर सूरत के लिए रवाना हो चुकी है। साथ ही सभी आरोपियों से अलग अलग पूछताछ कर पुरी घटना की कडिय़ां जोड़ऩे का प्रयास किया जा रहा है। गुरुवार को ङ्क्षडडोली पुलिस ने इन आरोपियों से हुई पूछताछ का खुलासा कर सकती हैं।