सूरत

लेन-देन के विवाद में जमीन दलाल की हत्या

नवसारी बाजार इलाके में हुई घटना

2 min read
Mar 31, 2018

सूरत. उधार दिए रुपए लेने के विवाद में शनिवार तड़के नवसारी बाजार भरवाड़ फलिया में एक युवक का तीन जनों के साथ विवाद हो गया। इसमें युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। घटना के संबंध में अठवा पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामले दर्ज जांच शुरू की है।


तीन जनों पर हत्या का आरोप, गिरफ्तार

ये भी पढ़ें

ये देखो ! आधे शहर में बारिश ओले तो आधे में केवल बारिश


पुलिस के मुताबिक वेड रोड प्राणनाथ सोसायटी रामदेव अपार्टमेंट निवासी रमीला पत्नी किशोर राठौड़ ने नवसारी बाजार भरवाड़ फलिया निवासी नितिन राठौड़, उसके भाई ईश्वर एवं भरत पर उसके पति किशोर पुत्र हीराभाई राठौड़ की हत्या का आरोप लगाया है।

दो लाख रुपए दिए थे उधार, मांगे तो गवानी पड़ी जान


जमीन दलाली का व्यवसाय करने वाले किशोर ने नितिन को दो लाख रुपए उधार दिए, लेकिन नितिन लंबे समय से रुपए लौटा नहीं रहा था। शुक्रवार मध्यरात्रि उसने रुपए के बहाने किशोर को अपने घर पर बुलाया और उसके बाद अपने भाइयों के साथ मिलकर धारदार हथियारों से किशोर पर हमला किया। गाल, गले व पेट पर चाकू के गहरे घाव लगने से किशोर की मौत हो गई।


रुपए मांगने पर आया गुस्सा


नितिन ने आरोप लगाया है कि दो लाख रुपए की वसूली के लिए किशोर उसे परेशान कर रहा था। शनिवार रात डेढ़ बजे वह रुपए लेने पहुंचा। जब उसने बताया कि उसके पास फिलहाल रुपए नहीं है तो वह भड़क गया। उसने अपशब्द कहने शुरू कर दिए। उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने चाकू से हमला कर दिया। उसके हाथ और दांए पैर पर वार कर उसे जख्मी कर दिया। बहरहाल घटना के संबंध में अठवा थाना प्रभारी केके झाला ने जांच शुरू कर दी है।

पार्किंग के विवाद में युवक पर जानलेवा हमला


सूरत. जहांगीरपुरा थानाक्षेत्र में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर जानलेवा हमला कर उसके स्कूटर में तोडफ़ोड़ करने की घटना सामने आई है। पुलिस के मुताबिक जहांगीरपुरा शगुन रेजिडेंसी निवासी रवि मेहता ने इसी सोसायटी में रहने वाले नीवेल पटेल पर हमला किया। नीवेल का दो दिन पूर्व सोसायटी के उप प्रमुख अल्पेश पटेल के साथ विवाद हुआ था। जिसकी रंजिश रख रवि शनिवार सुबह उसके घर पर आया और धारदार हथियार से हमला कर दिया। पेट व बाईं जांघ में गहरे जख्म लगने से नीवेल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद उसने स्कूटर में भी तोडफ़ोड़ की।

ये भी पढ़ें

पढ़े-लिखे होने के बावजूद करते थे ऐसा काम अब….

Published on:
31 Mar 2018 09:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर