
सूरत. पार्ले प्वॉइंट के झींगा व्यापारी के यहां लाखों रुपए की चोरी के मामले में उमरा पुलिस ने हैदराबाद से तीन जनों को गिरफ्तार किया है। तीनों पढ़े-लिखे हैं और अंडरवल्र्ड डॉन छोटा राजन के मकान समेत कई जगह चोरी कर चुके हैं। तीनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने झींगा व्यापारी के यहां हुई चोरी का भेद सुलझाने का दावा किया है।
पुलिस ने बताया कि पार्ले प्वॉइंट के सिमंधर अपार्टमेंट निवासी झींगा व्यापारी विपुल मुंशी रशिया गया हुआ है। 11 मार्च की रात उसकी पत्नी पड़ोसी के घर गई थी। तड़के तीन से साढ़े तीन बजे के बीच चोरों ने विपुल के फ्लैट का ताला तोड़ दिया और नकद रुपए तथा गहनों समेत 6.80 लाख रुपए का माल चुराकर फरार हो गए। उमरा पुलिस ने अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि चोर महाराष्ट्र पासिंग की कार में आए थे और तीन जने थे। कार के नंबर के आधार पर पुलिस को चोरों का सुराग मिला। गुरुवार को पुलिस ने आंध्रप्रदेश के हैदराबाद से मोहम्मद सलीम उर्फ मुन्ना, रविन्द्र उर्फ रवि शांताराम तावडे और प्रकाश भरत सोनवणे को धर दबोचा। तीनों ने पूछताछ में कबूल किया कि पार्ले प्वॉइंट के झींगा व्यापारी के यहां उन्होंने ही चोरी की थी। तीनों को गिरफ्तार कर पुलिस सूरत ले आई।
छोटा राजन के मकान से चुराए थे 9.50 करोड़
पुलिस ने बताया कि गिरोह का सरगना मोहम्मद सलीम उर्फ मुन्ना है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह करीब 18 साल से
चोरी कर रहा है। वर्ष 2001 में उसने साथियों के साथ मुंबई में छोटा राजन के मकान से 9.50 करोड़ रुपए की चोरी की थी। विभिन्न राज्यों में अब तक वह चोरी की 200 वारदातों को अंजाम दे चुका है। इनमें से 165 वारदातों में वह पकड़ा जा चुका था।
तीनों पढ़े-लिखे
पुलिस ने बताया कि तीनों अभियुक्त उच्च शिक्षा प्राप्त हैं। गिरोह का सरगना मोहम्मद सलीम मोबाइल इंजीनियर है तो रविन्द्र उर्फ रवि शांताराम तावडे ने बायोलॉजिकल मेडिकल की पढ़ाई की है। प्रकाश भरत सोनवणे सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।

Published on:
16 Mar 2018 10:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
