26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MYSY : भले सपने पूरे करने के लिए रुपए ना हो, सिर्फ ऊंचे अंक से ही विद्यार्थी हासिल कर सकेंगे अपनी मंजिल

आर्थिकरूप से कमजोर विद्यार्थियों को अपनी मंजिल पाने के लिए रुपयों की चिंता करने के आवश्यकता नहीं है। सिर्फ परीक्षा में ऊंचे अंक हासिल करने पर विद्यार्थी किसी भी संकाय में प्रवेश लेकर अपनी मंजिल पा सकते हैं। गुजरात राज्य में शिक्षा सत्र 2021- 22 में 10वीं और 12वीं बोर्ड में 80 पर्सेंटाइल से अधिक अंक हासिल करने वाले 65 हजार से अधिक विद्यार्थियों को पढ़ने के लिया 298 करोड़ की MYSY स्कॉलरशिप की दी गई है।

2 min read
Google source verification
MYSY : भले सपने पूरे करने के लिए रुपए ना हो, सिर्फ ऊंचे अंक से ही विद्यार्थी हासिल कर सकेंगे अपनी मंजिल

MYSY : भले सपने पूरे करने के लिए रुपए ना हो, सिर्फ ऊंचे अंक से ही विद्यार्थी हासिल कर सकेंगे अपनी मंजिल

गुजरात सरकार की ओर से पढ़ाई में होशियार हो लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों का भविष्य संवारने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana (एमवायएसवाय) MYSY को शुरू किया गया है। इस MYSY योजना के अंतर्गत 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में जिन विद्यार्थियों ने 80 पर्सेंटाइल से अधिक अंक हासिल किए हो और परिवार की सालाना आय 6 लाख से कम हो वैसे विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाता हैं। 10वीं के बाद डिप्लोमा और 12वीं के बाद डिग्री, इंजीनियरिंग, फार्मेसी, मेडिकल या फिर अन्य किसी भी संकाय के निजी शिक्षा संस्थान में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को एमवायएसवाय MYSY स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाता हैं। इस MYSY स्कॉलरशिप के तहत विद्यार्थी की 50 प्रतिशत फीस, किताबें और हॉस्टल का खर्च भी दिया जाता है। शिक्षा सत्र 2021-22 में राज्य के 65 हजार 225 विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ दिया गया था। इस शिक्षा सत्र में विद्यार्थियों को 298 करोड़ की MYSY स्कॉलरशिप दी गई थी। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी फीस ना होने के चलते अपनी पढ़ाई ना छोड़ दे और उनके सपने अधूरे ना रह जाए।

नए शिक्षा सत्र 2022-23 की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। गुजरात नॉलेज कंसोर्टियम (केसीजी) KCG की ओर से 10वीं और 12वीं में 80 पर्सेंटाइल से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों का मॉनिटरिंग किया जा रहा हैं। जैसे ही विद्यार्थियों ने निजी शिक्षा संस्थानों में प्रवेश लिया, वैसे ही उन्हें सामने से संपर्क कर एमवायएसवाय MYSY योजना के अंतर्गत स्कॉरलशिप का ऑनलाइन फॉर्म भरवाया जाएगा। इस साल के बोर्ड परिणामों को देख सरकार की ओर से विद्यार्थियों को 300 करोड़ की स्कॉलरशिप दी जा सकती हैं।
- शिक्षा सत्र 2021-22 में इन संकायों में विद्यार्थियों को दी MYSY स्कॉलरशिप:
- एग्रीकल्चर : 58 विद्यार्थी , ट्यूशन फीस : 90000, किताबें : 235000, कुल : 325000
- आयुर्वेद : 5576 विद्यार्थी, ट्यूशन फीस : 209776500, किताबें : 7380000, हॉस्टल : 32587800, कुल : 325000
- उच्च शिक्षा : 17607 विद्यार्थी, ट्यूशन फीस : 1128804559, हॉस्टल : 18598567, कुल : 129479026
- मेडिकल : 10110 विद्यार्थी, ट्यूशन फीस : 1366819375, किताबें : 25498000 , हॉस्टल : 66720000 , कुल : 1459037375
- नर्सिंग : 983 विद्यार्थी, ट्यूशन फीस : 22986025, किताबें : 1374000 , हॉस्टल : 5172000, कुल : 29532025
- डिग्री : 27420 विद्यार्थी, ट्यूशन फीस : 943742472, किताबें : 44936000 , हॉस्टल : 614657560, कुल : 1050144232
- डिप्लोमा : 3346 विद्यार्थी, ट्यूशन फीस : 60842319, किताबें : 4500000, हॉस्टल : 3392500, कुल : 68434819
- वेटरनरी : 125 विद्यार्थी, ट्यूशन फीस : 1820000 , किताबें : 183000, कुल : 2003000
- कुल : 65225 विद्यार्थी, ट्यूशन फीस : 27189557150 , किताबें : 84106000, हॉस्टल: 185936627, कुल : 2988999777