
Nair supplied the bomb for the blast in Dargah
भरुच।अजमेर की दरगाह शरीफ को धमाके से दहलाने के लिए बम सप्लाई करने का काम भरुच से हत्थे चढ़े आरोपी सुरेश नायर ने किया था। वह पिछले ११ साल से फरार तीन आरोपियों में से एक था, जिसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ढूंढ रही थी। उसकी गिरफ्तारी पर दो लाख रुपए का इनाम था।
एनआइए के मुताबिक दरगाह में बम रखने वालों को बम कथित तौर पर गुजरात के खेड़ा जिले के डाकोर गांव निवासी सुरेश नायर ने सप्लाई किया था। दो अन्य आरोपियों में संदीप डांगे और रामचंद्र शामिल हैं, जो एनआइए और आतंकवाद निरोधी दस्तों के प्रमुख रडार पर भी हैं। 11 अक्टूबर, 2007 को ११ अजमेर दरगाह में बम विस्फोट में तीन लोग मारे गए थे और 17 घायल हो गए थे। भगोड़े सुरेश नायर को लेकर एटीएस अधिकारियों को टिप ऑफ मिली थी कि सुरेश नायर शुक्लतीर्थ के लिए नर्मदा नदी के किनारे जा रहा है। भरुच से गिरफ्तारी के बाद उसे पूछताछ के लिए अहमदाबाद ले जाया गया है। बाद में उसे एनआइए को सौंपा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक 10 अक्टूबर , 2007 को सुरेश नायर, मेहुल और भावेश पटेल सुनील जोशी से विस्फोटक का जत्था लेकर वड़ोदरा से बस के जरिए उदयपुर और वहां से अजमेर पहुंचे थे। सुनील जोशी की बाद में गोधारा में रहस्यमय ढंग से हत्या कर दी गई थी।
स्वामी असीमानंद समेत छह हुए थे बरी
जयपुर में एनआइए की विशेष अदालत ने मार्च-2017 में मुख्य आरोपी स्वामी असीमानंद और छह अन्य लोगों को इस प्रकरण में बरी कर दिया था। सभी को संदेह का लाभ दिया गया था। बरी हुए लोगों में हर्षद सोलंकी, लोकेश शर्मा, मेहुल कुमार, मुकेश वसानी, भारत भाई और चंद्रशेखर शामिल थे। तीन अन्य को उम्रकैद की सजा दी गई थी। इनमें देवेंद्र गुप्ता, भावेश पटेल और सुनील जोशी को आइपीसी, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के विभिन्न वर्गों में दोषी पाया गया था।
तीन दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई
एटीएस गुजरात ने बीते तीन दिन में दक्षिण गुजरात में दूसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। शुक्रवार को उसने वलसाड जिले के वापी से दुर्दांत नक्सली राजेश उर्फ गोपाल प्रसाद उत्तम रामबालक रविदास मोची को गिरफ्तार किया था। वह बिहार के गया जिले में नीमचकबथानी गांव का निवासी है। वर्ष 2016 में राजेश रविदास ने अपने साथी अनिल यादव, चंदन नेपाली और अन्य माओवादियों के साथ मिलकर औरंगाबाद के वन क्षेेत्र में आइइडी विस्फोट और ऑटोमैटिक हथियारों से हमला कर सीआरपीएफ के दस जवानों की हत्या कर दी थी।
वह व्यापारियों एवं ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने में भी लिप्त था। माओवादी संगठन बिहार-झारखंड (मगध) विस्तार की स्पेशल कमेटी ने राजेश उर्फ गोपाल प्रसाद को जोनल कमांडर बना दिया था। एटीएस के अनुसार 2018 में वह दमण आया और गोपाल प्रसाद के नाम से रहने लगा और सुरक्षा गार्ड की नौकरी पर लग गया। वहां से कुछ दिन बाद वह वापी चला आया और भडक़मोरा के पास सुलपड़ में किसी दयाबेन की चाली में रहने लगा। वह यहां जीआइडीसी की क्रिएटिव टैक्सटाइल में काम कर रहा था। कुछ दिन पहले इसकी भनक एटीएस को लग गई थी।
एक अभियुक्त भरुच का
एनआइए की विशेष अदालत के फैसले को सजा पाने वाले आरोपियों ने राजस्थान की शीर्ष अदालत में चुनौती दी। अगस्त-२०१७ के आखिरी सप्ताह में कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद राजस्थान हाइकोर्ट ने भरुच के भावेश पटेल और अजमेर के देवेन्द्र गुप्ता (42) को जमानत दे दी। इनके वकीलों ने तर्क दिया था कि उनको अनुमान और परिस्थितिजन्य सबूतों के आधार पर दोषी पाया गया।
Published on:
26 Nov 2018 12:18 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
