24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की…

श्राद्धपक्ष में भागवत कथा

2 min read
Google source verification
patrika

नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की...

सूरत. पितरों के प्रति आस्था प्रकट करने के श्राद्ध पक्ष में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया और व्यासपीठ से मनुश्री महाराज ने भगवान के जन्म का प्रसंग सुनाया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु परवत पाटिया के श्रीसर्वेश्वर मंदिर धाम प्रांगण में मौजूद रहे और बाल-गोपाल की झांकी भी सजाई गई।
जन्मोत्सव से पूर्व महाराज ने बताया कि व्यक्ति को सदैव अच्छी संगत करनी चाहिए, क्योंकि संगत का असर जीवन पर अवश्य पड़ता है। गजेंद्र (हाथी) ने अंतिम समय में भगवान को पुकारा तो भगवान ने आकर उनकी रक्षा की। बचपन में मां, जवानी में महात्मा और अंत में परमात्मा ही जीव की रक्षा करते है। समुद्रमंथन के प्रसंग में मनुश्री महाराज ने बताया कि देवताओं ने अमृत पीया वे देव कहलाए, भगवान शिव ने विष पीया और वे महादेव हो गए। इसके बाद वामन भगवान व श्रीराम अवतार के प्रसंग भी कथा में सुनाए गए। कथा के अंत में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सुनाते हुए महाराज ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने अधर्म का नाश करने के लिए भाद्रपद कृष्णपक्ष की बुधयुक्त अष्टमी तिथि को अद्र्धरात्रि में अवतार लिया। मथुरा के कारागार से भगवान के नंदगांव पहुंचने पर नंदोत्सव मनाया गया और बधाइयां बांटते हुए हर्ष गीत गाए गए। शुक्रवार को कथा में बाललीला, गोवर्धन धारण आदि प्रसंग होंगे।

एक सौ यूनिट रक्त संग्रहित


गांधी जयंती के उपलक्ष में मंगलवार को श्रीराधेकृष्णा सेवा समिति और लोकदृष्टि चक्षुबैंक के संयुक्त उपक्रम में सचिन की राजअभिषेक सिटी होम्स सोसायटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रेडक्रॉस ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित शिविर में एक सौ यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस दौरान डॉ. प्रफुल्ल शिरोया, भाजपा की सूरत जिला इकाई के महामंत्री संदीप देसाई, सूरत जिला उपप्रमुख हितु वासिया समेत कई लोग मौजूद थे।


महालक्ष्मी पूजन व यात्रा


रांदेर लाडुवा श्रीमाली जैन संघ में बुधवार को प्रवर्तक ज्ञानरश्मिविजय महाराज के सानिध्य में महालक्ष्मी पूजन का आयोजन किया गया। पूजन से पूर्व शोभायात्रा भी निकाली गई।