
बाबेन में 100 फीट की ऊंचाई पर लहराया तिरंगा
बारडोली. बारडोली तहसील के बाबेन गांव के तालाब के बीच में स्थित सरदार पटेल की 30 फीट ऊंची प्रतिमा के साथ अब 24 घंटे तिरंगा भी लहराता हुआ दिखेगा। ग्राम पंचायत ने इसके लिए 100 फीट ऊंचा ध्वज स्तंभ बनवाया है। शनिवार को सरदार जयंती पर राज्य सरकार में मंत्री ईश्वर परमार ने ध्वजस्तंभ पर ध्वजारोहण किया।
स्वर्णिम गांव बाबेन में प्राथमिक सुविधाओं के साथ ही स्मारक भी बन रहे हैं। सबसे पहले वर्ष 2016 में गांव के तालाब में बीचोंबीच स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की प्रतिकृति के रूप में 30 फीट ऊंची सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित की गई। प्रतिमा के समीप ही 24 घंटे राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराने के लिए ग्राम पंचायत ने विशेष व्यवस्था की है। गांव के उपसरपंच भावेश पटेल ने बताया कि तालाब के बीचोंबीच 100 फीट ऊंचा ध्वजस्तंभ खड़ा करना मुश्किल काम था। क्रेन को तालाब में ले जाना मुमकिन नहीं था। इसलिए पूरा काम मजदूरों से ही करवाना पड़ा।
शनिवार को सरदार जयंती के अवसर पर मंत्री ईश्वर परमार ने ध्वजारोहरण किया। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। गांव में तालाब के किनारे आई लव बाबेन और दीवार पर बारडोली सत्याग्रह की थीम पर बने वॉल स्कल्पचर को भी लोकार्पित किया गया। गौरतलब है कि परमार मूल रूप से बाबेन गांव के हैं।
Published on:
31 Oct 2020 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
