
NATIONAL GAMES 2022 : फिल्जाह व मानव ने उलटफेर कर क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश
=सूरत. स्थानीय सितारे मानव ठक्कर व फिल्जाह फातेमा कादरी ने गुरुवार मिश्रित युगल में उलटफेर किया। दोनों ने शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी सनिल शेट्टी और रीथ ऋष्या टेनिसन को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। ये जोड़ी क्वार्टर फाइनल में बंगाल की मौमा दास और अर्निबान घोष से भिड़ेगी।
मेजबान पैडलर्स के लिए यह कुल मिलाकर एक अच्छा दिन रहा, क्योंकि पुरुष एकल में हरमीत देसाई और मानव ठक्कर ने भी दूसरे राउंड में आसान जीत दर्ज करके अपने अभियान की शुरुआत की। दोनों को पहले राउंड में बाई मिली थी।
ठक्कर ने दूसरे राउंड के मुकाबले के दौरान चौथे सेट में चार मैच अंक गंवाए लेकिन खुद को संभालते हुए उत्तर प्रदेश के सार्थ मिश्रा को 11-5, 11-6, 11-6, 14-16, 11-6 से हरा दिया। जबकि देसाई ने तेलंगाना के मोहम्मद अली को 11-4, 11-5, 11-6, 11-8 से पराजित किया। दिन के पुरुषों के अन्य एकल मुकाबलों में जी. साथियान और अचंत शरथ कमल ने आसान जीत दर्ज कर तीसरे राउन्ड में प्रवेश किया।
मानुष शाह और कृत्विका सिन्हा रॉय की जोड़ी ने भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि हरमीत देसाई और फेनाज चिपिया को दूसरे दौर में पश्चिम बंगाल की प्राप्ति सेन और आकाश पाल के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
राउन्ड 2 के रिजल्ट
पुरुष एकल
हरमीत देसाई वर्सेज मोहम्मद अली 11-4, 11-5, 11-6, 11-8
मानव ठक्कर वर्सेज सार्थ मिश्रा 11-5, 11-6, 11-6, 14-16, 11-6
महिला एकल
प्रार्थना परमार वर्सेज सुहाना सैनी 10-12, 6-11, 3-11, 5-11
कौशा भैरपुरे वर्सेज अनन्या बसाक 7-11, 7-11, 11-6, 11-7, 3-11, 5-11
महिला युगल
कृतिका सिन्हा रॉय/फ्रेनाज चिपिया वर्सेज लक्ष्य नारंग/तमन्ना सैनी 11-0, 11-13, 11-7, 11-8
कादरी/कौशा भैरपुरे वर्सेज एस. यशिनी/सीआर हर्षवर्धन े 9-11, 5-11, 10-12
मिश्रित युगल
मानव ठक्कर/ फिल्जाह कादरी वर्सेज सनिल शेट्टी/रीथ ऋष्या टेनिसन 11-7, 11-8, 11-7 मानुष शाह/कृतिका सिन्हा रॉय वर्सेज जुबिन कुमार/ऋति शंकर 11-1, 11-4, 11-7 देसाई/चिपिया वर्सेज आकाश पाल/प्राप्ति सेन ने 10-12, 8-11, 5-11
---------------
------------------------
ट्रैवल एजेन्सी व क्लीनिक में हुई चोरी का राज खुला
सूरत. रांदेर पुलिस ने कुछ दिन पूर्व ट्रैवल एजेन्सी के कार्यालय व होम्योपैथी क्लीनिक में हुई 5.45 लाख रुपए की चोरी का राज फाश कर एक जनें को गिरफ्तार किया है तथा उसके कब्जे से 3.89 लाख रुपए का सामान जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक सलाबतपुरा मोमनावाड निवासी मोहम्मद सलमान मूसा उर्फ मुसु हिस्ट्रीशीटर है।
वह चोरी व पासा के तहत एक दर्जन से अधिक मामलों में पकड़ा जा चुका है। उसी ने ऋषभ चौराहे पर संगीनी मैग्नस शॉपिंग सेन्टर में स्थित न्यू भारत टूर्स एंड ट्रैवल्स एजेन्सी व उसकी बगल में स्थित पारस ओजोन थैरेपी एडं होम्योपैथी क्लीनिक में चोरी की थी। न्यू भारत टूर्स से 5.30 लाख रुपए नकद व क्लीनिक से 15 हजार रुपए का सामान चुराया था।
----------------
Published on:
22 Sept 2022 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
