21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

sports : नेशनल पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का हुआ आगाज

- महिलाओं समेत 14 राज्यों के 650 खिलाड़ी ले रहे है हिस्सा

less than 1 minute read
Google source verification
sports : नेशनल पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का हुआ आगाज

sports : नेशनल पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का हुआ आगाज

सूरत. शहर पुलिस व स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ गुजरात फाउन्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में कतारगाम स्थित एसएमसी कम्युनिटी हॉल में शुक्रवार को तीन दिवसीय नेशनल पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर शहर पुलिस आयुक्त अजय तोमर से समेत शहर के अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

प्रतियोगिता के पहले दिन गुजरात समेत देश के विभिन्न राज्यो से आए 650 महिला व पुरुष खिलाडियों ने पॉवर लिफ्टिंग में अपना जोर आजमाया। इस आयोजन का मुख्य उदेश्य युवाओं को ड्रग्स से दूर करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के से नो टू ड्रग्स की पहल को आगे बढ़ाना है। इस प्रतियोगिता के जरिए युवाओं को ‘स्वास्थ्य ही जीवन है’, ‘चलो तदुंरुस्त रह कर निरोगी बने’ व ‘तदुंरुस्त शरीर स्वस्थ जीवन’ का संदेश देना है।
--------------------

निशानेबाजों का राष्ट्रीय स्तर डंका

सूरत. पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया नेशनल पिस्तौल शुटिंग चैम्पियनशिप में सूरत के साईं चेवली, गिरीश आहिर, स्नेहा प्रजापति, अक्सा अरबी व सुर्यदीप करपड़ा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। नेशनल रीनाउन्ड शूटर्स में जगह पक्की की।

भोपाल में हुई राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में अर्नव शाह, क्रिश लिम्बाचिया, शुभम जरीवाला, शिवांग मौर्या, स्नेहल मौर्या ने भी नेशनल रीनाउन्ड शूटर्स में स्थान हासिल किया। इसके अलावा साईं चेवली, स्नेहल मौर्या व शुभम जरीवाला टीम इंडिया की सिलेक्शन ट्रायल में भी हिस्सा लेंगे।
-------------------------------

सेल्फ डिफेंस शिविर

सूरत. खटोदरा पुलिस की ओर से डीआरबी कॉमर्स कॉलेज में दो दिवसीय सेल्फ डिफेंस शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 200 छात्राओं ने हिस्सा लिया। शिविर में छात्राओं को आत्मरक्षा के तौर तरीके सिखाए गए।
------------------------

क्रिसमस की तैयारी

सूरत. ईसाई समुदाय के पवित्र त्यौहार क्रिसमस 25 दिसम्बर को ईसा मसीह के जन्म दिन क्रिसमस की तैयारिया जोर शोर से चल रही है। नानपुरा क्षेत्र के चर्च में शुक्रवार को ईसा मसीह की प्रतिमा का रंग रोगन किया जा रहा है।
--------------