26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Navratri 2023: सूरत में नवरात्रि का अनोखा रंग ‘स्केटिंग गारबानो क्रेज’

Navratri 2023: खिलाड़ियों के बीच स्केटिंग गरबा का क्रेज देखने को मिल रहा है। कुछ अनोखा करने के लिए वे स्केटिंग गरबा सीख रहे हैं। Skating garba, Garba dance, Dandiya, Navratri festival

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Khushi Sharma

Oct 12, 2023

‘स्केटिंग गारबानो क्रेज’

Navratri 2023: सूरत में नवरात्रि का अनोखा रंग ‘स्केटिंग गारबानो क्रेज’

Navratri 2023: हिंदू धर्म में नवरात्रि बहुत पवित्र पर्व माना जाता है इसलिए नवरात्रि आने से कई दिनों पहले ही माता रानी की पूजा को लेकर तैयारियां शुरू हो जाती है। इस साल नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर 2023 (रविवार) से हो रही है, जो कि 23 अक्टूबर 2023 (मंगलवार) तक मनाई जाएगी।

नवरात्री व गुजरात का गहरा संबंध

नवरात्री के मौके पर गरबा अपने आप में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। खास कर यह गुजरात का एक सामुदायिक नृत्य (Garba dance) है। इस नृत्य शैली की शुरुआत गुजराती गांवों से शुरू हुई थी, जहां सभी समुदायों द्वारा गांव में आम बैठक के किसी खास स्थान पर इसका प्रदर्शन करते थे। अभी भी यह परंपरा जारी है और आज भी इसे बेहद उत्साह से मनाया जाता है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में कई सामाजिक कार्यक्रम की तरह गरबा का भी धार्मिक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।

इस बार अब देश में फेस्टिवल मोड ऑन हो चुका है और उत्सव के इन पलों को अलग-अलग रंगों से सजाने की तैयारियां जोरों पर हैं। नवरात्र में डांडिया और गरबा की धूम होना तो आम बात है।

नवरात्रि का त्यौहार(Navratri festival) गुजरात में पूरे धूम धाम से मनाया जाता है ये तो हम जानते ही हैं, लेकिन गुजरात के लोग इस दौरान रचनात्मक होकर कुछ न कुछ अलग करते ही है। कुछ सर पर मटके रखकर गरबा खेल लेते है तो वहीं कई लोग 4-5 मटकियां अपने सिर पर रख कर गरबा खेलते है।

स्केटिंग के साथ डांडिया और गरबा

इस वर्ष ऐसा ही कुछ रचनात्मक देखने मिल रहा है सूरत से। सूरत के बच्चे स्केट्स पहनकर गरबा कर रहे है। जिस स्केट्स पर हम और आप ठीक से खड़े नहीं रह पाते है वैसे में ये बच्चे इन्हें पहन कर एक दम सरलता से गरबा कर रहे है।

क्या आपने कभी स्केटिंग गरबा(Skating garba) के बारे में सोचा था। इस साल गुजरात के सूरत में स्केटिंग गरबा का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है। वहां कई छोटे और बड़े बच्चे स्केटिंग गरबा की प्रैक्टिस करते दिख जाएंगे। स्केटिंग गरबा अपने आप में एक अलग तरह का अनुभव है।

क्या है खास?

स्केटिंग के साथ गरबा का कॉम्बिनेशन थोड़ा अजीब लगता है। गरबा खिलाड़ी स्केटिंग के ऐसे स्टेप्स सीख रहे हैं जो आपने पहले कभी नहीं देखे होंगे। जिसमें डांडिया, दोधिया और अवानवा स्टेप्स वे स्केटिंग पर करते हैं। अठवा लाइंस की एक डांस एकेडमी में कई बच्चे स्केटिंग पर डांडिया-गरबा करते हैं। प्रशिक्षक मीना मोदी बताती हैं कि स्केटिंग के साथ गरबों की रिदम, गति व ताल मिलाना इतना भी आसान नहीं है। बच्चे वर्षों से इसका अभ्यास कर रहे हैं। इसके अलावा अलावा आंखों पर पट्टी बांधकर व शरीर पर रिंग लहराकर भी गरबा कर रहे हैं।

स्केटिंग गरबा के दौरान कुछ बड़े बच्चे तो अपनी आंखों पर पट्टी तक बांध लेते हैं।

Skating garba, Garba dance, Dandiya, Navratri festival