21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

मानव तस्करी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का पर्दाफाश

सूरत पुलिस ने अवैध मानव तस्करी कर भारत लाये जा रहे 7 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया।

Google source verification

सूरत

image

Khushi Sharma

Sep 14, 2023

सूरत. सूरत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत लाकर जबरन देह व्यापार कराने वाले बड़े मानव तस्करी के रैकेट को धर दबोचा। एसओजी और पीसीबी ने सीमा पार कर अवैध रूप से देश में घुसे तीन बांग्लादेशी महिलाओं समेत सात जनों को गिरफ्तार किय़ा।

उनसे पूछताछ के दौरान सभी को सीमा पार भारत में लाने वाले मुख्य एजेंट इब्राहिम शेख का सुराग मिलते ही उसे सूरत में पकड़ लिया। एजेंट अपने फरार साथी शाहिद खान के साथ मिलकर इस पूरी वारदात को अंजाम दे रहा था।

मामले में चौंकाने वाली बात ये है कि इन सभी के पास से भारतीय पहचान पत्र भी बरामद हुए हैं।
आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वे सूरत में महिलाओं से कमीशन लेकर स्पा की आड़ में देह व्यापार चला रहे थे। इसके लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के महिलाओं और पुरुषों को अधिक मजदूरी देने का लालच देकर उन्हें जाल में फंसाते थे। उन्हें भारत के पश्चिम बंगाल के बनगांव और बांग्लादेश की प्रतिबंधित सीमा के माध्यम से अवैध रूप से भारत में प्रवेश कराया जाता था। यहां आने के बाद शाहिद उनके फर्जी भारतीय पहचान पत्र बनवाता था। फिर कोलकाता होते हुए सूरत और आसपास के इलाकों में लाया जाता। इलाके में वेश्यावृत्ति के धंधे में शामिल लोगों से संपर्क करते। उन्हें कडोदरा व उधना में अलग-अलग स्थानों पर रखा जाता था। । उसके बाद उन्हें स्पा व होटलों में देह व्यापार के अड्डे चलाने वालों के यहां भेज कर कमीशन लेते थे।

पुलिस ने बताया कि वे बांग्लादेश से लाए जाने वाले लोगों से सीमा पार करवाने के 90 हजार रुपए लेते थे। जिसके बाद उनके फर्जी दस्तावेज बनवाते थे। इसलिए इन सभी के पास से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र समेत सभी जरूरी पहचान दस्तावेज भी मिले।