2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिलवासा से शिर्डी के लिए नई बस सेवा शुरू

चालक संदीप सावन एवं परिचालक संतोष साल्वे का माला पहनाकर स्वागत किया Driver Sandeep Sawan and operator Santosh Salve were welcomed by garland

3 min read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Feb 28, 2020

सिलवासा से शिर्डी के लिए नई बस सेवा शुरू

सिलवासा से शिर्डी के लिए नई बस सेवा शुरू

सिलवासा. सिलवासा से शिर्डी के लिए तीसरी नई बस सेवा बुधवार से आरम्भ हुई। यह बस सिलवासा से दोपहर 12.30 बजे रवाना होकर खानवेल, जव्हार, मोखाड़ा, त्रयंबकेश्वर, नासिक तथा नासिक रोड होते हुए शाम 7.30 बजे शिर्डी पहुंचेगी।
नई बस सिलवासा बस स्टैण्ड पहुंचते ही चालक संदीप सावन एवं परिचालक संतोष साल्वे का माला पहनाकर स्वागत किया। बाद में स्थानीय डॉ. एस चौपड़ा, गजु पटेल, नटू भंडारी, ललित पटेल ने नई बस को हरी झंडी दिखाकर दोपहर 12.30 बजे रवाना किया। नई बस सेवा से नासिक व नासिक स्टेशन के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। गजु पटेल ने बताया कि सिलवासा से शिर्डी बस सेवा के लिए जव्हार बस डिपो से काफी दिनों से मांग चल रही थी। सिलवासा बस स्टेण्ड से शिर्डी के लिए पहली बस सवेरे 6.30 बजे, दूसरी 12.30 बजे तथा तीसरी बस 2.30 प्रस्थान करती है। सिलवासा से शिर्डी बस यात्रा में करीब 7 घंटे लगते हैं।

एकाग्रता के बिना अपेक्षित परिणाम नहीं: संत
बारडोली. संत अभिरामदास त्यागी ने गुरुकुल की शिक्षा पद्धति के बारे में कहा कि गुरुकुल में शिष्यों को योग, प्राणायाम और आसन सिखाए जाते थे। आज छात्र परिश्रम तो करता है, लेकिन एकाग्रता के अभाव में अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पाता।
स्वामी अभिरामदास अपने साथियों विदिशा के मानस मधुकर संत रामायणी महाराज, पवनदास महाराज समेत समेत अन्य संतों के साथ बारडोली के रामजी मंदिर में रुके हुए हैं। जेएम पटेल हाईस्कूल में बुधवार को उनके सानिध्य में विद्यार्थी जीवन और विद्यालय विषय पर प्रवचन आयोजित किया गया था। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थियो को ब्रह्मचर्य का आचरण करना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों से विकृत आहार और विकृत विचार का त्याग करने का आह्वान किया। वहीं, संचालकों से स्कूल में योग की शिक्षा का आग्रह किया। जब विद्यार्थी का विकास होगा तभी विद्यालय का विकास होगा।

मुख्य आयकर आयुक्त ने सुनी करदाताओं की शिकायतें
वापी. मुख्य आयकर आयुक्त श्याम कुमार की उपस्थिति में बुधवार को आयकर विभाग ने ओपन हाउस का आयोजन किया। इसमें मुख्य आयकर आयुक्त ने करदाताओं से प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश दिए।
आयकर विभाग की ओर से करदाताओं की शिकायतों के त्वरित निपटान के लिए आयकर विभाग की ओर से नियमित रूप से ओपन हाउस रखा जाता है। विभाग के अनुसार जो करदाता सीए या सलाहकार नहीं रखते हैं उनके लिए ओपन हाउस बहुत उपयोगी साबित हुए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए वापी आयकर कार्यालय में बुधवार को ओपन हाउस आयोजित किया गया। इसमें वापी आयकर कार्यालय के अंतर्गत आने वाले करदाताओं एवं उनके प्रतिनिधियों ने पहुंचकर मुख्य आयकर आयुक्त को अपनी शिकायतें बताई। इसके निपटान के लिए जरूरी निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए। बताया गया है कि करदाताओं के लिए अनुकूल कर प्रशासन स्थापित करने में आयकर विभाग सूरत को काफी सहायता मिली है। साथ ही सूरत प्रभार को करदाताओं के लिए उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने पर मुख्य आयकर आयुक्त सूरत प्रभार को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया था।

बच्चों को बांटी सामग्री
दमण. भीमपोर आश्रमशाला में रहकर पढ़ रहे बच्चों को सामाजिक कार्यकर्ता पंकजभाई एवं केतकीबेन ने आवश्यक सामग्री बांटी है। भीमपोर आश्रमशाला में अध्ययनरत जरूरतमंद बच्चों के सहयोग के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संस्था, सामाजिक कार्यकर्ता आदि सक्रिय रहते हैं।