28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी-बिहार के लिए नई गाड़ी और उद्योकर्मी एक्स. को मुजफ्फरपुर तक चलाने की मांग

रेल संघर्ष समिति ने की सांसद से मुलाकात

less than 1 minute read
Google source verification
यूपी-बिहार के लिए नई गाड़ी और उद्योकर्मी एक्स. को मुजफ्फरपुर तक चलाने की मांग

यूपी-बिहार के लिए नई गाड़ी और उद्योकर्मी एक्स. को मुजफ्फरपुर तक चलाने की मांग

सूरत.

उत्तर भारतीयों की रेल समस्या को लेकर सांसद सी.आर. पाटिल और उत्तर भारतीय रेल संघर्ष समिति के सदस्यों की बैठक में उधना-दानापुर, उधना-वाराणसी, सूरत-मुजफ्फरपुर, सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने की मांग की गई।

उत्तर भारतीय रेल संघर्ष समिति लंबे समय से रेल समस्या को लेकर आंदोलन कर रही है। समिति तेजस एक्सप्रेस के विरोध की घोषणा कर चुकी है। रविवार को सांसद सी.आर. पाटिल और उत्तर भारतीय रेल संघर्ष समिति के बीच बैठक हुई। इसमें समिति के सदस्यों ने पाटिल के समक्ष अपनी मांगें रखीं। सभी ने उत्तर भारतीयों की रेल समस्या के निराकरण के लिए सहयोग मांगा। पाटिल ने उन्हें सहयोग का आश्वासन दिया है।

बैठक में अजीत तिवारी, अनूप राजपूत, शान खान, नागेश मिश्रा, प्रभुनाथ यादव, उमाशंकर मिश्रा, शशि दुबे समेत अन्य लोग मौजूद थे। समिति ने बताया कि दक्षिण गुजरात में सूरत, अंकलेश्वर, भरुच, व्यारा, नवसारी, वापी, वलसाड में यूपी-बिहार, झारखंड के बीस लाख श्रमिक परिवार और उद्योगपति रहते हैं। इनका नवरात्रि, छठ पूजा, मकर संक्रांति, होली, रामनवमी तथा शादी समारोह में आना-जाना लगा रहता है। ट्रेनों में चार सौ-पांच सौ वेटिंग रहती है। प्रतिदिन ट्रेन नहीं होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।

उधना-दानापुर एक्सप्रेस को प्रतिदिन करने से इलाहाबाद, वाराणसी, दीनदयालउपाध्याय, दानापुर क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस को प्रतिदिन करने से रायपुर, बिलासपुर, रांची, बोकारो, धनबाद के लोगों को राहत मिलेगी। उधना-वाराणसी एक्सप्रेस, सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस को भी प्रतिदिन चलाने की मांग की गई। इसके अलावा १२९४३ वलसाड-कानपुर उद्योगकर्मी एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर तक चलाने की मांग की गई। इससे गोरखपुर, वाल्मिकीनगर, बगहा, बेतिया, बापूधाम, मोतीहारी, मुजफ्फरपुर क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी।