16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NIRANKARI SURAT NEWS: ‘सूरत और सीरत यहां दोनों ही खूबसूरत’

श्री श्रीयादे माताजी मारु प्रजापति समाज का आठवां वार्षिक स्नेहमिलन समारोह

2 min read
Google source verification
निरंकारी सद्गुरु माता सुदीक्षा ने कहा-सूरत और सीरत यहां दोनों ही खूबसूरत

सूरत. शहर में पहली बार आई निरंकारी सद्गुरु माता सुदीक्षा महाराज ने मंगलवार को कहा, जीवन में उत्पन्न होने वाली नाना प्रकार की इच्छाएं हमारे भटकने का कारण बनती है। भक्त का जीवन संत समान बन जाता है और वह केवल प्रेम ब?ाने की सीख ही देता है। सूरत और सीरत दोनों तभी खूबसूरत होंगे, जब रूहानियत और इंसानियत का संग होगा। यहां दोनों का ही बेहतर तालमेल है।

उधना-मगदल्ला रोड स्थित वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविदयालय के एक्जीबिशन सेंटर में मौजूद हजारों श्रद्धालुओं को सुदीक्षा महाराज ने बताया कि हमें दिखावा नहीं करना चाहिए। अपनी अवस्था हर परिस्थिति में एक समान ही होनी चाहिए। हमें संतों सा जीवन जीना है। जिनकी अवस्था सदैव एक समान ही होती है। जो सभी प्राणीमात्र में ईष्ट का स्वरूप देखते हुए सबसे प्रेम ही करते है। सूरत के जोनल इंचार्ज ओंकारसिंह ने बताया कि संत समागम में सूरत के अलावा गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

स्नेहमिलन समारोह में बरसा स्नेह का रस


सूरत. श्री श्रीयादे माताजी मारु प्रजापति समाज का आठवां वार्षिक स्नेहमिलन समारोह रविवार को आयोजित किया गया। समारोह में वक्ता व मेहमान के रूप में समाज के गुलज़ारीलाल भाटीवाल, भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश घोड़ावड़ समेत अन्य ने समाज के युवावर्ग से समाजहित में कार्य करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर समाज के सुरेश प्रजापति, हिम्मत प्रजापति, किशन प्रजापति समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


सरकारी स्कूल के बच्चों को बांटे स्वेटर


सूरत. विप्र फ़ाउंडेशन सूरत शाखा द्वारा ग्रामीण विस्तार वेड़छा में हलपति बस्ती की सरकारी स्कूल के बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर वितरित किए हैं। गुजरात प्रभारी रामावतार पारीक ने बताया कि इस वर्ष सर्दी का असर अधिक होने से विप्र फाउंडेशन ने कच्ची बस्ती के सरकारी स्कूल में बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर बांटे गए हैं। इस दौरान महामंत्री दिनेश शर्मा, युवा अध्यक्ष प्रदीप पारीक, उपाध्यक्ष मनीष, प्रेमचंद पटेल आदि मौजूद थे।