19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NMC : पीजी मेडिकल विद्यार्थियों के लिए डिस्ट्रिक्ट रेजीडेंसी प्रोग्राम अनिवार्य

सूरत .- सरकारी, अनुदानित के साथ निजी और डीम्ड यूनिवर्सिटी को आदेश का करना होगा पालन- शिक्षा सत्र 2021 के बाद के बेच को लागू होगा नया नियम

less than 1 minute read
Google source verification
NMC : पीजी मेडिकल विद्यार्थियों के लिए डिस्ट्रिक्ट रेजीडेंसी प्रोग्राम अनिवार्य

NMC : पीजी मेडिकल विद्यार्थियों के लिए डिस्ट्रिक्ट रेजीडेंसी प्रोग्राम अनिवार्य

मेडिकल कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) National Medical Commission की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) NMC ने डिस्ट्रिक्ट रेजीडेंसी प्रोग्राम जारी किया है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत स्पेशलिस्ट विद्यार्थियों को तीन माह तक डिस्ट्रिक्ट में सेवा देनी होगी। शिक्षा सत्र 2021 के बाद के के सरकारी, अनुदानित, निजी और डीम्ड यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के लिए यह प्रोग्राम अनिवार्य है।
एनएमसी (NMC) National Medical Commission की ओर से पीजी मेडिकल के विद्यार्थियों के लिए डिस्ट्रिक्ट रेजीडेंसी प्रोग्राम जारी किया गया है। इस प्रोग्राम में 100 बेड की क्षमता वाले सभी मेडिकल कॉलेजों को शामिल कर लिया गया है। इसमें निजी- सरकारी हॉस्पिटल और प्राइमरी- अर्बन हेल्थ सेंटर सभी को जोड़ दिया गया है। विद्यार्थी के घर से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल दूर हो तो सरकार को उसके आने जाने या रहने की व्यवस्था करनी होगी। प्रशिक्षण के भाग रूप पीजी विद्यार्थियों को डिस्ट्रिक्ट रेजीडेंसी प्रोग्राम में शामिल होना होगा। इससे पहले भी एनएमसी ने डिस्ट्रिक्ट रेजीडेंसी प्रोग्राम संदर्भ परिपत्र जारी किया था।कौन से विद्यार्थियों पर यह लागू होगा, यह स्पष्ट नहीं होने पर एनएमसी को पुन: प्रोग्राम का स्पष्टीकरण करता हुआ परिपत्र जारी करना पड़ा है।

- इसी साल मिलेगा लाभ :
एमबीबीएस MBBS करने की इच्छा रखने वाले राज्य के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नए शैक्षणिक सत्र से गुजरात में 500 और दक्षिण गुजरात में 200 नई सीटें बढ़ने वाली है। नए सत्र से ही इन सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश मिल जाए इसलिए सरकार ने इन नए मेडिकल कॉलेजों को कार्यरत करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।
दक्षिण गुजरात में एमबीबीएस MBBS की सीटें:
न्यू सिविल सूरत 250
स्मीमेर सूरत 200
सेलवास 150
भरूच 150
वलसाड 150
नवसारी 100
राजपीपला 100