25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NMC : सीटों को भरने के लिए यूजी नीट की योग्यता को करना पड़ा कम!

गुजरात की होम्योपैथी व आयुर्वेद कॉलेजों की सीटों को भरने के लिए प्रवेश के सात राउंड आयोजित करने के बावजूद 210 सीटें खाली पड़ी है। ऐसा ही हाल देश के अन्य राज्यों के होम्योपैथी व आयुर्वेद कॉलेजों का है। इसलिए रिक्त पड़ी सीटों को भरने के लिए केंद्र ने मेडिकल व डेंटल की तरह होम्योपैथी व आयुर्वेद की यूजी नीट की योग्यता 5 फीसदी कम करने की अधिसूचना जारी की है।

less than 1 minute read
Google source verification
NMC : सीटों को भरने के लिए यूजी नीट की योग्यता को करना पड़ा कम!

NMC : सीटों को भरने के लिए यूजी नीट की योग्यता को करना पड़ा कम!

- नीट की योग्यता कम :
मेडिकल व डेंटल की सीटों को भरने के लिए एनएमसी ने नीट की योग्यता कम की थी। होम्योपैथी व आयुर्वेद की भी सीटें रिक्त रह जाने पर अब आयुष मंत्रालय के अंतर्गत नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन ने भी रिक्त सीटों को भरने के लिए यूजी नीट की योग्यता कम कर दी है।
- अब ऐसे होंगे प्रवेश :
ओपन श्रेणी में 50 की जगह अब 45, ओबीसी, एससी व एसटी श्रेणी में 40 में की जगह 35 अंक पर प्रवेश दिए जाएंगे। दोनों पाठ्यक्रमों में बड़ी संख्या में सीटें रिक्त रहने के कारण प्रवेश की योग्यता का स्तर घटाना पड़ा है। प्रदेश में होम्योपैथी की 130 और आयुर्वेद की 80 सीटों को मिलाकर 210 सीटें खाली पड़ी हैं। इस संदर्भ में प्राध्यापकों का कहना है कि देश में 1000 से अधिक सीटें रिक्त पड़ी हैं। इन सीटों को भरने के लिए बार-बार प्रवेश के राउंड आयोजित करने पड़े, लेकिन सीटें भर नहीं पाई। इसलिए योग्यता का स्तर कम कर पुन: पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करनी पड़ी।

- पिन खरीदने की सूचना :
प्रवेश इच्छुक विद्यार्थियों को पिन खरीदकर पंजीकरण करने की सूचना दी गई है। इन दिनों गुजरात के स्कूल व कॉलेजों में दिवाली वेकेशन चल रहा है। इसलिए आने वाले दिनों में प्रवेश का कार्यक्रम जारी किया जाएगा। प्रवेश संबंधित सभी सूचनाएं वेबसाइट पर जारी की गई है।
- पिछले साल 1300 सीटें थी खाली :
प्राध्यापकों का कहना है कि पिछले साल कई कॉलेजों को देर से मान्यता मिली थी। इस कारण देर तक प्रवेश प्रक्रिया चलती रही। इस वजह से 1300 से अधिक सीटें खाली रह गई थी। इस बार सीटें खाली ना रह जाए, इसलिए प्रवेश की योग्यता कम कर इन्हें भरने का प्रयास किया जा रहा है।