25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona : गुजरात के इस जिले में कोरोना का प्रभाव नहीं

भरुच जिले में अब तक कोरोना का एक भी केस नहींप्रशासन के साथ लोगों ने भी ली राहत की सांस Not a single case of corona in Bharuch district so farPeople also breathed a sigh of relief with the administration

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Apr 04, 2020

Corona : गुजरात के इस जिले में कोरोना का प्रभाव नहीं

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 16 नए मामले, कुल संख्या 144 हुई,कर्नाटक में कोरोना वायरस के 16 नए मामले, कुल संख्या 144 हुई,Corona : गुजरात के इस जिले में कोरोना का प्रभाव नहीं

भरुच. भरुच जिले में शुक्रवार को भी कोरोना वायरस का कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आने से प्रशासन के साथ ही अन्य लोगों ने भी राहत की सांस ली। एक मरीज को सिविल अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में दाखिल कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है।
जिला प्रशासन के अनुसार जिले में विदेश से आए 102 लोगों को होम क्वारन्टाइन किया गया है। इसके अलावा दिल्ली कनेक्शन के 39 लोगों के साथ तमिलनाडु के रहने वाले 11 व भावनगर के रहने वाले 13 लोगों को भी जिले में होम क्वारन्टाइन किया गया है। अब तक जिले में कुल 63 लोग होम क्वारन्टाइन किए गए हैं।
दिए अनाज किट
भरुच शहर में स्थित आत्मीय ग्रीन स्कूल के निदेशक प्रवीण काछडिया ने नर्मदा जिले के देडियापाड़ा व सागबारा तहसील के गांवों में सौ गरीब परिवारों को जीवन जरूरी सामानों की किट वितरित कीं। भरुच के एसएलडी इन्फ्रास्ट्रक्चर ने भी अनाज वितरण किया। जंबूसर के कैला देवी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से वार्ड नंबर एक में जरूरतमंद 600 लोगों को अनाज किट दिया गया। भरुच शहर में निखिलेश देसाई ने लोगों को खाना खिलाया।
हर्षोल्लास से मनाई रामनवमी
लोगों ने लॉकडाउन के बीच गुरुवार को घरों में रहकर हर्षोल्लास के साथ रामनवमी मनाई। लोगों ने अपने घर के सामने दीपक जलाया। शहर की शक्तिनगर सोसायटी निवासियों ने घर के भीतर रहकर दीप प्रज्ज्वलित कर कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश दिया।
बनारस से लौटे 30 पर्यटक
बनारस टूर पर गए राजपीपला के 30 पर्यटक गुरुवार शाम राजपीपला पहुंचे। होम क्वारन्टाइन में नहीं रहने पर इन लोगों के घर के बाहर पुलिस पहरा लगाया गया है।
पुलिस ने की कार्रवाई
भरुच जिला पुलिस ने सार्वजनिक आदेश का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। लगातार नौंवे दिन पुलिस ने ऐसे 59 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

Must Read:
https://twitter.com/Sehul111/status/1246044150476070912?s=20

https://www.patrika.com/miscellenous-india/coronavirus-testing-speed-to-increase-5-lakh-test-kit-will-be-available-in-5-days-5963537/

https://www.patrika.com/miscellenous-india/lockdown-duration-may-be-extend-on-mid-september-report-5965302/

https://twitter.com/ajitanjum/status/1246263751965196294?s=20

IMAGE CREDIT: patrika

अब आयुर्वेदिक हर्बल सेनेटाइजर
नर्मदा जिले के मुख्यालय राजपीपला में स्थित एक कंपनी से आयुर्वेदिक हर्बल सेनेटाइजर बना रही है। यह सेनेटाइजर राहत दर पर गुजरात सरकार को दिया जा रहा है। उधर, अंकलेश्वर स्थित शांतिधाम रोटरी श्मशान गृह में अंकलेश्वर नगरपालिका प्रशासन ने सेनिटाइजर, नेपकिन और स्प्रे की व्यवस्था की।
पीएम राहत फंड में दिया चेक
भरुच-नर्मदा जिले की विविध शाखाओं के बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारियों से एकत्रित फंड के 2.11 लाख रुपए का चेक शुक्रवार को पीएम राहत फंड में जमा कराया गया।
जब्त किए वाहन
अंकलेश्वर में जीआईडीसी, शहर व तहसील पुलिस स्टेशन की ओर से बिना काम के घूम रहे वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। बेवजह घर से बाहर निकले 11 वाहन चालकों को मेमो देकर उनके वाहन जब्त कर लिए।