
श्रीसंत को नोटिस: सोशल मीडिया से पोस्ट हटाने के लिए कहा
सूरत. लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के मैच के दौरान पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत व पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के बीच विवाद का मामला चर्चा का विषय बन गया है। इस मामले में अन्य खिलाड़ी भी प्रकार की टिप्पणी करने से बच रहे है। वहीं सूत्रों का कहना है कि एलएलसी कमीश्नर ने श्रीसंत को नोटिस जारी किया है।
नोटिस में गंभीर के साथ विवाद से जुड़ी पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने के कृत्य को एलएलसी कॉन्ट्रेक्टर का उलंघन बताया गया है। नोटिस भी में बताया गया है कि जब तक श्रीसंत सभी वीडियोज नहीं हटा देते तब तक उनसे कोई बात नहीं होगी। इस मामले में एलएलसी की कोड ऑफ कंडक्ट एंड एथिक्स कमेटी द्वारा भी जांच कर सख्त कार्रवाई की बात कही गई है।
गौरतलब है कि बुधवार रात गुजरात जाइंट्स की ओर से खेल श्रीसंत व इंडिया केपीटल के गौतम गंभीर के बीच मैच के दौरान विवाद हो गया था। दोनों के बीच कहासुनी हुई फिर अन्य खिलाडि़यों व एम्पायर बीच बचाव कर मामला शांत किया था। मैच खत्म होने के बाद श्रीसंत ने सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट किए थे।
जिसमें गंभीर पर उसे फिक्सर करने तथा अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया था। अपने वीडियो में उसने गंभीर को मिस्टर फाइटर भी कहा था। कथिततौर पर गंभीर ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी। बिना किसी का नाम या कोई जिक्र किए अंग्रेजी में लिखा था ‘स्माइल, वैन दी वर्ल्ड इज ऑल अबाउट अटेंशन’।
Published on:
08 Dec 2023 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
