
SURAT NEWS : कुख्यात माफिया राहुल अपार्टमेंट को उधना पुलिस ने चलथाण से दबोचा
सूरत. सूर्या मराठी हत्याकांड व गुजसीटोक समेत 21 से अधिक संगीन आपराधिक मामलों में लिप्त कुख्यात माफिया राहुल अपार्टमेंट को पकड़ने में उधना पुलिस ने सफलता हासिल की है। वह तीन माह पूर्व लाजपोर जेल से पेरोल जंप कर फरार हो गया था, तब से पुलिस उसकी तलाश में थी।
उधना थाना प्रभारी एस.एन.देसाई ने बताया कि उधना बाजपाई आवास निवासी राहुल पिंगले उर्फ अपार्टमेंट 2013 से ही संगठित अपराध को अंजाम देने में लिप्त रहा है। उसके खिलाफ उधना, डिंडोली, लिम्बायत, पांडेसरा व क्राइम ब्रांच समेत शहर के विभिन्न थानों में 21 से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं।
सूर्या मराठी हत्याकांड में पकड़े जाने के बाद क्राइम ब्रांच ने उसके खिलाफ गुजरात कंट्रोल ऑफ टेरेरिज्म एण्ड ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (गुजसीटोक) के तहत मामला दर्ज किया था, तब से वह लाजपोर जेल में बंद था। गत 11 मई 2023 से 7 जून 2023 के दौरान कोर्ट ने उसे मां का इलाज करवाने के लिए पेरोल पर छोड़ा था।
उसे पेरोल खत्म होने पर जेल लौटना था लेकिन वह फरार हो गया था, तब से पुलिस उसकी तलाश में थी। उधना पुलिस ने ह्यूमन व टेक्निकल इंटेलिजेंस की मदद से उसे चलथाण में लॉकेट किया और वहां से गिरफ्तार कर लिया।
बाल-दाढ़ी मुंडवा कर सूरत आया था
पुलिस की माने तो महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले के अष्ठाणा गांव का मूल निवासी राहुल सूरत से भाग कर महाराष्ट्र चला गया था। वहीं पर छिप कर रह रहा था। गणेशोत्सव पर अपने पुराने मित्रों से मिलने के लिए सूरत आया था। कोई उसे पहचान नहीं सके इसलिए उसने अपने लंबे बाल और दाढ़ी कटवा दी थी।
अपना हुलिया बदल दिया था। पिछले तीन-चार दिनों से वह दिन में शहर में आता था और शाम को चलथाण की श्रीनाथ रेजिडेंसी में स्थित अपनी ससुराल लौट जाता था। पुख्ता सूचना मिलने पर उसे पकड़ लिया गया।
------------------------------------------
Published on:
23 Sept 2023 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
