
अब खटोदरा में दसवीं की छात्रा और पांडेसरा में विवाहिता से बलात्कार
सूरत. डिंडोली, कतारगाम और अठवा के बाद अब खटोदरा में दसवीं कक्षा की छात्रा और पांडेसरा में एक विवाहिता से बलात्कार का मामला सामने आया है। छात्रा से उसके फेसबुक फ्रेंड ने बलात्कार किया तो विवाहिता को उसके पूर्व मित्र ने ब्लैकमेल कर हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
खटोदरा थाना प्रभारी एम.एम. पुंवार ने बताया कि भटार रोड निवासी सागर देशमुख (24) ने 15 वर्षीय छात्रा के साथ बुधवार को बलात्कार किया। फेसबुक पर छात्रा से मित्रता होने के बाद सागर उसकी मां के मोबाइल पर उससे चैटिंग करता था। बुधवार को उसने मोबाइल पर मैसेज कर छात्रा को मिलने घर के बाहर बुलाया। जबरन हाथ खींच कर वह उसे अपने घर ले गया।
वहां उसने मुंह दबा कर उसके साथ बलात्कार किया। घर लौटने पर छात्रा ने रोते हुए परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया। परिजन सागर को पहचानते थे। उन्होंने इस बारे में बात करने के लिए सागर और उसके परिजनों को उमरा थाना क्षेत्र के इच्छानाथ मंदिर के पास बुलाया। वहां अपनी गलती मानने के बदले सागर उन्हीं पर हावी होने लगा। बातचीत में बलात्कार का मामला सामने आने पर लोगों ने सागर की पिटाई कर दी।
खबर मिलने पर उमरा और खटोदरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। खटोदरा पुलिस ने छात्रा के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर सागर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि सागर किरण अस्पताल में लैब टैक्नीशियन है। उससे पूछताछ चल रही है।
पांडेसरा थाना प्रभारी जे.के.झाला ने बताया कि पांडेसरा निवासी महेश पाटिल ने २३ वर्षीय विवाहिता को ब्लैकमेल कर उससे बलात्कार किया। स्कूल में पढ़ाई के दौरान उसकी महेश से मित्रता हुई थी। उस दौरान महेश ने उसके कुछ आपत्तिजनक फोटो ले लिए थे। सालभर पहले उसकी शादी होने के बाद महेश ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
उसने उसके फोटोग्राफ माता-पिता को दिखाने तथा सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसे एक होटल में मिलने बुलाया। वहां खाने में नशीला पदार्थ मिला कर उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद उसने उसे कई बार ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। विवाहिता के उससे दूर रहने पर उसने उसके परिजनों को उसके फोटोग्राफ भेज कर उसका वैवाहिक जीवन खत्म करने का प्रयास किया।
इस संबंध में विवाहिता से बुधवार शाम शिकायत मिलने पर पांडेसरा पुलिस ने मामला दर्ज कर महेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि महेश छोटी-मोटी नौकरी करता है। उससे पूछताछ की जा रही है।
Published on:
05 Oct 2018 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
