
अब प्रवासियों की वापसी के लिए स्पेशल ट्रेन की मांग
दीपावली अवकाश के पहले सूरत और उधना स्टेशन पर उत्तर भारत की ट्रेनों में गांव जाने वाले यात्रियों की भीड़ देखने को मिल रही थी। पश्चिम रेलवे ने दीपावली के एक दिन पहले हुए हादसे के बाद उधना स्टेशन से लगातार 13 अनारक्षित ट्रेनों का परिचालन किया, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली। लेकिन अब इन यात्रियों को वापस सूरत या उधना लौटने के लिए ट्रेनों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। बिहार और उत्तरप्रदेश के अलग-अलग गंतव्यों से छठ पूजा के बाद यात्रियों के लौटने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। इसमें सूरत या उधना के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग उठ रही है।
यात्रियों का कहना है कि पूर्व-मध्य रेलवे द्वारा छठ पूजा के उपरांत अतिरिक्त भीड़ देखते हुए पटना, गया, बरौनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा से दिल्ली के लिए कई अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। वहीं, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। इसके अलावा पटना व दानापुर से अन्य शहरों उदयपुर सिटी, पुरी, हावड़ा, जबलपुर, बेंगलुरू, लोकमान्य तिलक टर्मिनल, भगत की कोठी, सिकंदराबाद, पुणे और कोयम्बटूर के लिए स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं, लेकिन इनमें गुजरात के किसी भी शहर के लिए अब तक स्पेशल ट्रेन नहीं है। मुख्य रूप से भागलपुर-सूरत, छपरा-सूरत ताप्ती गंगा, दानापुर-उधना, मुजफ्फरपुर-सूरत समेत अन्य नियमित चलने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग है और कॅन्फर्म टिकट के लिए यात्री परेशान हो रहे हैं। गौरतलब है कि सूरत से गांव गए उत्तर भारतीय अब लौट रहे हैं। जगह नहीं मिलने से कई यात्री स्लीपर और जनरल डिब्बों में क्षमता से अधिक भरकर सफर करने को मजबूर है।
छह घंटे देरी से रवाना हुई स्पेशल ट्रेन
उधना-छपरा कचहरी स्पेशल को बुधवार रैक देरी से आने से छह घंटे की देरी से दोपहर 12.30 बजे रवाना किया गया। इस ट्रेन की घोषणा के साथ ही बुकिंग मंगलवार से शुरू हो गई थी। इसके बावजूद द्वितीय एसी श्रेणी में 38 और तृतीय एसी इकोनोमी श्रेणी में 172 सीटें रिक्त रह गई। वहीं, स्लीपर श्रेणी में 61 वेटिंग थी, जो चार्ट बनने के बाद सभी टिकटें कॅन्फर्म हो गई। भीड़ नहीं होने के कारण स्पेशल ट्रेन के जनरल डिब्बों में यात्रियों ने आराम से सोते हुए सफर किया।
Published on:
23 Nov 2023 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
