20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

SURAT VIDEO NEWS : अब मानसून में भी खिलाड़ी कर सकेंगे प्रैक्टिस

- लालभाई कान्ट्रेक्टर स्टेडियम में बनी इनडोर क्रिकेट एकेडेमी

Google source verification

सूरत. राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर खेलने वाले सूरत के क्रिकेट खिलाडियों को अब मानसून के चार माह के दौरान किसी किस्म की परेशानी नहीं होगी। मानसून के दौरान भी वे अपनी नियमित प्रैक्टिस कर सकेंगे।

सूरत डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (एसडीसीए) ने लालभाई कान्ट्रेक्टर स्टेडियम में इनडोर क्रिकेट एकेडेमी की शुरूआत की है। जो गुजरात में अपनी तरह की पहली इनडोर एकेडेमी है।

जिसमें गेंदबाजों के लिए पूरा रन-अप लेने की सुविधा उपलब्ध है। एसडीसीए के हेमंत कान्ट्रेक्टर ने बताया कि एकेडेमी 165 फुट लंबी व 58 फुट चौड़ी हैं। इसमें पांच पिच बनाई गई है।

इसमें एस्ट्रो पिच लगाई गई है। इसे तैयार करने में करीब तीन माह का समय लगा। इतनी लंबी क्रिकेट एकेडेमी अहमदाबाद में भी नहीं है। भारत में सिर्फ कुछ बड़े स्टेडिम्स में इस तरह की सुविधा है।

डॉ. निमेष देसाई ने बताया कि स्टेडियम में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में खेलने वाले करीब एक हजार खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए आते हैं। मानसून के दौरान वे प्रैक्टिस नहीं कर पाते थे।

कई बार तो मानसून के तुरंत बाद ही महत्वपूर्ण मैच होते हैं। इसका उनके प्रदर्शन भी प्रभाव पड़ता था। प्रैक्टिस की लय टूट जाने के कारण वे अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाते। इस समस्या को ध्यान में रख इनडोर एकेडेमी का निर्माण किया गया।