19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब हिंदू धर्म विषय में भी विद्यार्थी हासिल कर सकेंगे मास्टर डिग्री

- राज्य का पहला विश्वविद्यालय जहां शुरू होगा एमए इन हिंदू स्टडीज का पाठयक्रम- सिंडिकेट ने प्रस्ताव किया मंजूर, शैक्षणिक सत्र 2022-23 से शुरू करने की योजना- 4 सेमेस्टर के इस पोस्ट ग्रेजुकेशन कोर्स में किसी भी संकाय से ग्रेजुएशन करने वाले को मिलेगा प्रवेश

less than 1 minute read
Google source verification
अब हिंदू धर्म विषय में भी विद्यार्थी हासिल कर सकेंगे मास्टर डिग्री

अब हिंदू धर्म विषय में भी विद्यार्थी हासिल कर सकेंगे मास्टर डिग्री

सूरत.
वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय (वीएनएसजीयू) में हिंदू धर्म को विषय के रूप में पढ़ाने का तय किया गया है। वीएनएसजीयू राज्य का पहला विश्वविद्यालय होगा जिसमें एमए इन हिंदू स्टडीज का पाठयक्रम शुरू होगा। शैक्षणिक सत्र 2022-23 से यह पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स शुरू करने की योजना बनाई गई है। इसमें किसी भी संकाय से ग्रेजुएशन करने वाले विद्यार्थी को प्रवेश दिया जाएगा।
वीएनएसजीयू में दीवाली वेकेशन के शुरू होने से ठीक पहले सिंडिकेट की बैठक आयोजित हुई थी। इस बैठक में सिंडिकेट सदस्य डॉ.स्नेहल जोशी ने हिंदू स्टडीज पर एमए का कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया था। सिंडिकेट सदस्य ने बनारस विश्वविद्यालय के भारतीय अध्ययन केंद्र में पढ़ाया जाता एमए इन हिंदू स्टडीज जैसा कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव को सिंडिकेट ने मंजूर कर लिया है। बनारस विश्वविद्यालय के भारतीय अध्ययन केंद्र में पढ़ाया जाता एमए इन हिंदू स्टडीज को केंद्र में रख जरूरी बदलाव और सुधार कर इसे शुरू करने को मंजूरी दी है। इस कोर्स को शैक्षणिक सत्र 2022-23 तक शुरू करने की योजना है।
- वीएनएसजीयू गुजरात का पहला विश्वविद्यालय:
सिंडिकेट सदस्य डॉ.स्नेहल जोशी का कहना है कि बनारस और नालंदा में हिंदू विषय पर पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स पढ़ाया जा रहा है। वीएनएसजीयू में भी 4 सेमेस्टर का पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स शुरू किया जाएगा। इसमें किसी भी संकाय से ग्रेजुकेशन करने वाले विद्यार्थी को प्रवेश दिया जाएगा। गुजरात में वीएनएसजीयू पहला विश्वविद्यालय होगा जिसमें हिंदू स्टडीज पर पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स शुरू किया जाएगा। साथ ही वीएनएसजीयू संबध कॉलेजों में इसी तरह के डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने का प्रयास किया जाएगा।