23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब जाकर स्थिर हुआ सरदार सरोवर नर्मदा बांध का जलस्तर

बीस दिन बाद खोला गया गोरा पुल मंगलवार को बांध में 90493 क्यूसेक पानी की आवक नर्मदा बांध का जलस्तर 138.27 मीटर दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
अब जाकर स्थिर हुआ सरदार सरोवर नर्मदा बांध का जलस्तर

अब जाकर स्थिर हुआ सरदार सरोवर नर्मदा बांध का जलस्तर

भरुच. सरदार सरोवर नर्मदा बांध का जलस्तर मंगलवार को स्थिर हो गया। उपरी इलाके से पानी की आवक में कमी के कारण मंगलवार को बांध में 90493 क्यूसेक पानी की आवक हुई। मंगलवार को नर्मदा बांध का जलस्तर 138.27 मीटर दर्ज किया गया। बांध के 15 दरवाजों को खोलकर नर्मदा नदी में एक लाख बीस हजार क्यूसेक पानी को छोड़ा जा रहा है। बीस दिन के बाद मंगलवार को केवडिया स्थित गोरा पुल राहगीरों के लिए खोल दिया गया। पुल पर से पानी के उतर जाने से पुल को आवागमन के लिए खोल दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग ने मनाया आयुष्मान भारत दिवस

दमण. दमण स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया। इस मौके पर मोटी दमण सीएचसी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य निदेशक डॉ. वीके दास ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना को लागू हुए एक वर्ष हो चुका है और दमण-दीव के अनेक लोगों ने योजना का लाभ लेकर अपने रोगों का ईलाज करवाया है। बच्चों से लेकर वृद्धजन ने आयुष्मान भारत कार्ड से अपना ईलाज करवाया है। इस मौके पर आयुष्मान योजना में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। आयुष्मान कार्ड को रिन्युअल करने के लिए अक्टूबर से दिसम्बर तक शिविर लगाया जाएगा।