18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब बुधवार को नहीं चलेगी वंदे भारत

- वंदे भारत और शताब्दी एक्सप्रेस के संचालन दिनों में 30 मई से फेरबदल - मुम्बई-अहमदाबाद के बीच सप्ताह के सभी दिन यात्रियों को सुविधा देने के लिए किया गया निर्णय

less than 1 minute read
Google source verification
अब बुधवार को नहीं चलेगी वंदे भारत

अब बुधवार को नहीं चलेगी वंदे भारत

सूरत. पश्चिम रेलवे में मुम्बई सेंट्रल से अहमदाबाद के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को 30 मई से बुधवार को नहीं चलेगी। जबकि, मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी ट्रेन रविवार को छोडक़र सप्ताह में सोमवार से शनिवार तक चलेगी।

मुंबई से अहमदाबाद के बीच सप्ताह के सात दिन यात्रियों को ट्रेन की उचित सुविधा मिले इसलिए रेलवे प्रशासन द्वारा वंदे भारत और शताब्दी ट्रेन के शेड्यूल में बदलाव करने का निर्णय किया है। खासकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जो वर्तमान में यात्रियों के बीच सबसे लोकप्रिय है, अब प्रत्येक बुधवार को नहीं चलेगी। वंदे भारत ट्रेन रविवार को चलाई जाएगी। जबकि मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी ट्रेन रविवार को नहीं चलेगी। अब यह ट्रेन सप्ताह में सोमवार से शनिवार तक चलेगी। दोनों ट्रेनों में बदलाव का सीधा फायदा यात्रियों को होगा। रविवार को मुंबई जाने वाले यात्री वंदे भारत ट्रेन का लुत्फ उठा रहे हैं और उन्हें फिलहाल समय पर चलने वाली ट्रेन में सफर करना ज्यादा सुविधाजनक लग रहा है। शताब्दी और राजधानी से भी ज्यादा यह ट्रेन यात्रियों के बीच हॉट फेवरेट बन चुकी है। उल्लेखनीय है कि अब तक वंदे भारत ट्रेन सोमवार से शनिवार तक चल रही थी। अब रविवार की जगह बुधवार को ट्रेन नहीं चलेगी। साथ ही मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस सप्ताह में सोमवार से शनिवार तक चलाने का निर्णय किया गया है। गौरतलब है कि ट्रेन संख्या 20901/20902 मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर कैपिटल वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के दिनों को 30 मई 2023 से 'रविवार को छोडक़र सभी दिनों' से बदलकर 'बुधवार को छोडक़र सभी दिनों' करने के निर्णय की जनवरी में ही घोषणा कर दी गई थी। इसकी बुकिंग भी पहले से ही यात्राओं के लिए अग्रिम आरक्षण अवधि (एआरपी) के अनुसार शुरू की गई है।