
File Image
सूरत. यदि आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं और आपने ई-कॉमर्स कंपनी में किसी चीज बुक करवाई है तो आपको उसकी डिलीवरी रेलवे स्टेशन पर भी मिल सकेगी। यह नई पहल पश्चिम रेलवे की ओर से जल्द ही शुरू होने वाली है।
पश्चिम रेलवे की सीनियर डिवीजन कॉमर्स मैनेजर जागृति ने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बढ़ता जा रहा है। कई बार लोग ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर बुकिंग तो कर देते है, लेकिन बाद में ट्रेवेल करने का समय आता है तो बुक की हुई चीज पिकअप करने के लिए वह घर या ऑफिस में मौजूद नहीं होते। ऐसे लोगों की परेशानी का हल पश्चिम रेलवे करने जा रहा है। लोग ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर बुकिंग करने के बाद डिलीवरी रेलवे स्टेशन पर भी मंगा सकते हंै। इसके लिए चर्चगेट, बांद्रा, दादर, बोरिवली, भायंदर और सूरत रेलवे स्टेशन पर माइक्रो वेयर हाउस बनाए जाएंगे। हालांकि इस सुविधा के लिए लोगों को सामान्य शुल्क रेलवे को चुकाना होगा।
कम्प्यूटर, लेपटॉप-मोबाइल भी होगे रिपेयर
ट्रेन में सफर के दौरान यदि कम्प्यूटर, लेपटॉप या मोबाइल फोन बिगड़ जाता है तो रेलवे अब उन्हें रिपेयर कर जल्द ही आप तक पहुंचाएगा। पश्चिम रेलवे के जिन रेलवे स्टेशन पर माइक्रो वेयरहाउस शुरू किए जा रहे हैं उनमें से यात्री सहूलियत के हिसाब से अपना बिगड़ा हुआ कम्प्यूटर, लेपटॉप या मोबाइल फोन रिपेयर करने के लिए देता है तो वह रिपेयर कर ट्रेन में ही उस तक पहुंचा दिया जाएगा।
Published on:
15 Dec 2019 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
