
NSPL TURNAMENT: वाणी थंडर बनी एनएसपीएल विजेता
सूरत. सूरत जिला माहेश्वरी सभा सृजित नारी शक्ति की ओर से आयोजित नारी शक्ति प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब वाणी थंडर टीम ने जीत लिया है। रविवार देर रात तक वेसू के सीबी पटेल ग्राउंड में चले रोमांचक फाइनल मुकाबले में वाणी थंडर टीम ने खुशबू झंवर के बेहतरीन प्रदर्शन से गोल्डन केयर टीम को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में गोल्डन केयर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया था। सभा के मीडिया प्रभारी जय सारदा ने बताया कि टूर्नामेंट के समापन समारोह में भाजपा महानगर इकाई के महामंत्री किशोर बिंदल, उपाध्यक्ष मनु पटेल, प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष मदनमोहन पेड़ीवाल, जिला अध्यक्ष अविनाश चांडक, सचिव संदीप धूत, युवा संगठन अध्यक्ष विक्रम करनानी व अन्य मेहमानों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। टूर्नामेंट आयोजन समिति के महेश भूतड़ा, कृष्णकांत भट्टड़, श्रीकांत लोहिया, सिद्धार्थ लखोटिया, मनीष मिमानी, भगवतीप्रसाद गगड़, राजीव लड्ढ़ा, मधुसूदन राठी, प्रिया सोमानी समेत अन्य ने सक्रिय भूमिका निभाई।
Published on:
06 Sept 2021 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
