16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यू सिविल में नर्सों व महिला सर्वेंट ने किया मरीज से दुव्र्यवहार

- न्यू सिविल अस्पताल के गायनेक वार्ड का मामला - प्रसव के दूसरे दिन महिला को बेड से हटाने को लेकर नर्स और परिजनों में हुई थी बहस

less than 1 minute read
Google source verification
न्यू सिविल में नर्सों व महिला सर्वेंट ने किया मरीज से दुव्र्यवहार

न्यू सिविल में नर्सों व महिला सर्वेंट ने किया मरीज से दुव्र्यवहार

नई सिविल अस्पताल के गायनेक वार्ड में एक नर्स और एक महिला सर्वेंट के महिला मरीज व उसके परिजनों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। पीडि़तों ने जिला कलेक्टर, पुलिस आयुक्त व अस्पताल के आरएमओ को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक नवागाम डिंडोली निवासी लक्ष्मण नगर निवासी सोमनाथ गोविंदा पाटिल की पत्नी प्रतिभा पाटिल को प्रसव के लिए 23 सितंबर को न्यू सिविल अस्पताल के गायनेक विभाग में भर्ती किया गया था। उसने 25 सितंबर को बालक को जन्म दिया जिसके बाद उसे वार्ड में रेफर किया गया था। वार्ड में मौजूद नर्स हेमालीबेन और सर्वेंट आशाबेन ने दूसरे दिन प्रतिभा को बिस्तर से नीचे उतार दिया। बाद में सिक्यूरिटी गार्ड ने उनको अस्पताल से निकाल दिया। पति सोमनाथ पाटिल ने जिला कलेक्टर, पुलिस आयुक्त व अस्पताल के आरएमओ को शिकायत देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

क्रिकेट सट्टे के दो करोड़ की वसूली के लिए युवक का अपहरण

सूरत. क्रिकेट सट्टे में दो करोड़ रुपए हारने वाले युवक का चाकू दिखा कर अपहरण कर बुकी समेत चार जनों ने मारपीट की। पुलिस के मुताबिक नाना वराछा निर्मल नगर निवासी दीपक मोरडिया सोमवार रात कापोद्रा धारुकावाला कॉलेज के निकट से गुजर रहा था। उस दौरान कापोद्रा ममता पार्क निवासी विरल वाघाणी, मुकेश व अन्य तीन जनों ने चाकू दिखा कर एसयूवी में उसे ले गए। उन्होंने क्रिकेट सट्टे में हारे दो करोड़ रुपए की मांग कर उसके साथ मारपीट की। रुपए नहीं देने पर उसके पूरे परिवार को उठा लेने की धमकी दी और हाईवे पर छोड़ कर फरार हो गए। बाद में दीपक ने कापोद्रा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।