26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय अंगदान दिवस से पूर्व नर्सिंग स्टाफ ने निकाली रैली

- सात माह में न्यू सिविल अस्पताल से 39 ब्रेनडेड व्यक्तियों के अंगदान... - अंगदान जागरुकता की शपथ ली

less than 1 minute read
Google source verification
राष्ट्रीय अंगदान दिवस से पूर्व नर्सिंग स्टाफ ने निकाली रैली

राष्ट्रीय अंगदान दिवस से पूर्व नर्सिंग स्टाफ ने निकाली रैली

सूरत. हर साल 13 अगस्त को विश्व अंगदान दिवस मनाया जाता है। नई सिविल अस्पताल में गुरुवार को नर्सिंग एसोसिएशन द्वारा अस्पताल परिसर में रैली निकाली और लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक किया। इस दौरान नर्सिंग कर्मचारियों ने अंगदान की शपथ ली और शांति के प्रतीक के तौर पर गुब्बारे उड़ाकर अंगदान का संदेश दिया।

नई सिविल अस्पताल अधीक्षक डॉ. गणेश गोवेकर ने बताया कि राज्य में अंगदान के प्रति लोग जागरूक हो रहे हैं। वहीं, सूरत रक्तदान, नेत्रदान और अंगदान में अग्रणी बन रहा है। सूरत जिले से बड़ी मात्रा में ब्रेनडेड मरीजों के परिजनों द्वारा अंगदान किए जा रहे हैं। नई सिविल अस्पताल के प्रयासों से अब तक 39 अंगदान हो चुके हैं। इस दौरान कुल 39 मामलों में 74 किडनी, 35 लिवर, 10 आंखें, 3 हृदय, 7 हाथ, 3 आंत और 1 पेंन्क्रियाज समेत कुल 133 अंग दान किए गए हैं। नर्सिंग एसोसिएशन के इकबाल कड़ीवाला ने नर्सिंग स्टाफ को अंगदान के लिए शपथ दिलवाई। अंगदान करने में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की अहम भूमिका होती है। अंगदान के बाद अंगों को कम समय में गंतव्य तक पहुंचाना चुनौतीपूर्ण कार्य होता है। अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ ने अंगदान जागरुकता के तख्तियों के साथ रैली निकाली। इसमें आरएमओ डॉ. केतन नायक सिविल गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. इंद्रावती राव, टीबी विभाग के प्रमुख और विश्वविद्यालय सिंडिकेट सदस्य डॉ. पारुल वडगामा, नर्सिंग अधीक्षक कांताबेन पटेल, टीएनएआई के किरण दोमडिया, अश्विन पंड्या, नीलेश लाठिया सहित विभिन्न कॉलेजों के प्रमुख नर्स, स्टाफ नर्स और स्वयंसेवक उपस्थित थे।