सूरत. नई सिविल अस्पताल में शुक्रवार को ‘द ट्रेन्ड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ के सूरत शाखा ने ‘इंटरनेशनल नर्सेज डे’ मनाया। इसमें न्यू सिविल में वर्षों से नर्सिंग स्टाफ में कार्यरत 600 से अधिक नर्सों को उनके विशेष योगदान के लिए नेम टैग एवं पेन देकर सम्मानित किया गया। साथ ही नर्सिंग की छात्राओं ने अंगदान महादान के पोस्टर के माध्यम से जन जागरूकता का संदेश भी दिया।
गर्वमेंट नर्सिंग कॉलेज और टी एंड टीवी के विद्यार्थियों ने इंटरनेशनल नर्सेज डे पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को जागरुक किया। अंग दान पर आधारित छात्रों के द्वारा पोस्टर बनाए गए थे। इसमें अंगदान से जरुरतमंद मरीजों को मिलने वाले अंगों को दिखाया गया था। नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने हेल्पिंग हैंड नाटक प्रस्तुत किया। साथ ही कार्यक्रम में ऑर्गन डोनेशन ट्रस्ट ने उपस्थित सभी लोगों ने सामूहिक ‘अंगदान महादान’ का संकल्प करवाया। कार्यक्रम में नर्सिंग काउंसिल के इकबाल कड़ीवाला ने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों की सेवा के लिए नर्सें हमेशा समर्पित रहती हैं। कोरोना काल नर्सों ने पूरी दुनिया में स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य एक स्वस्थ भारत का निर्माण करना है। इस मौके पर न्यू सिविल के नर्सिंग स्टाफ ने केक काटा।