
Officer on election duty, impact on work
सूरत।चुनाव प्रक्रिया के कारण इन दिनों सूरत महानगर पालिका का कामकाज प्रभावित हो रहा है। अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी में लगाए जाने के कारण दूसरे स्टाफ पर बोझ बढ़ रहा है।
निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए स्थानीय अधिकारियों को निर्वाचन टीम में शामिल किया है। सूरत महानगर पालिका प्रशासन से भी कई अधिकारियों को निर्वाचन टीम से जोड़ा गया है। जबसे मनपा अधिकारी-कर्मचारी निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े हैं, उनकी व्यस्तता बढ़ गई है। आए दिन निर्वाचन विभाग की बैठकों और प्रशिक्षण तथा अन्य कार्यक्रमों में इनकी मौजूदगी से मनपा का रूटीन काम बाधित हो रहा है।
कई बार फाइलें इसी वजह से अटक रही हैं कि संबंधित अधिकारी या कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर होने के कारण उन्हें देखा नहीं गया। चुनाव की सरगर्मियां बढऩे पर इन अधिकारियों की व्यस्तता और बढ़ेगी। काम के लिए मनपा मुख्यालय आने वाले लोगों को भी पता चल गया है कि अमुक अधिकारी या कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर है, इसलिए उनका मनपा में आना कम हो गया है। मनपा आयुक्त एम. थेन्नारसन ने बताया कि अधिकारियों-कर्मचारियों के चुनाव ड्यूटी पर होने से कामकाज प्रभावित तो होता है, लेकिन जरूरी काम नहीं रुक रहे हैं। दूसरे अधिकारियों को जिम्मेदारियां देकर जरूरी काम निपटाए जा रहे हैं।
यार्न की कीमत तीन रुपए बढ़ी
यार्न उत्पादक कंपनी ने बुधवार को यार्न की नई कीमत जारी की। इसमें तीन रुपए तक उछाल आया है। नई कीमत गुरुवार से लागू हो जाएंगी। यार्न बाजार के सूत्रों के अनुसार फाइन डेनियर्स में पीओवाय में 1.75 रुपए और हेवी तथा कोरसे डेनियर्स में दाम 2.75 रुपए तक बढ़े हैं। बताया जा रहा है कि अग्रणी यार्न उत्पादक कंपनी का प्लांट 10 दिन तक मेंटेनेंस के कारण बंद होने से एमईजी की कमी के कारण कीमत बढ़ी है। हालांकि वीवर्स का कहना है कि लग्नसरा के कारण यार्न की डिमांड को देखते हुए यार्न व्यवसायी दाम बढ़ा रहे हैं। यार्न व्यवसायी बकुलेश पंड्या और रूपेश झवेरी ने बताया कि पिछले दो सप्ताह में यार्न की कीमत चार रुपए तक बढ़ी है। बुधवार को यार्न उत्पादक कंपनी ने प्लांट बंद होने के कारण बताकर दाम तीन रुपए तक बढ़ा दिए।
Published on:
16 Nov 2017 06:11 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
