13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mock Drill in Kribhco surat कृभको में ऑफसाइट इमरजेंसी मोक ड्रिल

बाहरी पर्यवेक्षकों ने किया इमरजेंसी रेस्पोंस टीम की प्रतिक्रिया और तैयारियों का निरीक्षण

less than 1 minute read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Jan 20, 2021

Mock Drill in Kribhco surat

Mock Drill in Kribhco surat

सूरत. हजीरा स्थित कृभको के अमोनिया प्लांट में मोकड्रिल कर सुरक्षा खामियों को जांचने की कवायद की गई। मोक ड्रिल में हजीरा क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों अडानी, रिलायंस, एनटीपीसी, आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील, ओएनजीसी के साथ ही सूरत महानगर पालिका की टीम ने भाग लिया।

इमरजेंसी रेस्पोंस टीम की प्रतिक्रिया और तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए विभिन्न स्थानों पर बाहरी पर्यवेक्षकों को रखा गया था। बताया गया कि कारखाने में गैस रिसाव, आग, विस्फोट इत्यादि जैसी कई प्रतिकूल परिस्थितियों को आपात स्थिति में बहुत सावधानी और सुरक्षित रूप से नियंत्रित किया जाता है। इसकी समीक्षा के लिए मोकड्रिल का आयोजन किया गया। कृभको के परिचालन निदेशक एमआर शर्मा ने संगठन के विभिन्न सुरक्षा मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि कारखाने की सुरक्षा के लिए जहां जो भी जरूरत होगी समय रहते उसकी व्यवस्था की जाएगी।

कृभको के कारखाना प्रबंधक और सीजीएम (एचआर) एनके साहू ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर सूरत जिला क्राइसिस समूह के सदस्य अतिरिक्त कलक्टर एसडी वसावा, संयुक्त निदेशक औद्योगिक सुरक्षा और स्वास्थ्य विभाग एससी बामनिया, डीसीपी जोन २ पन्ना मोमाया, तहसीलदार चौर्यासी भरत सक्सेना, औद्योगिक सुरक्षा और सुरक्षा विभाग के उप निदेशक पीएच पटेल समेत अन्य अधिकारी और कृभको की फायर टीम के सदस्य मौजूद थे।