
surat news : ओजीयार आलाम अर्जुनसिंह बन, कर रहा था अवध मार्केट में कपड़ा कारोबार!
सूरत. पुणा-कुंभारिया रोड स्थित अवध टेक्सटाइल मार्केट में एक मुस्लिम युवक हिन्दू नाम से फर्जी पहचान धारण कर कपड़ा कारोबार कर रहा होने के मामला सामने आया है। जिसके बाद से बाजार में चर्चाओं का बाजार गर्म है तथा उसकी मंशा को लेकर भी तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
वहीं विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े कार्यकर्ताओं से शिकायत मिलने पर पुणागाम पुलिस ने जांच शुरू की है। जानकारी के अनुसार ओजीयार आलम बिहार के चंपारण का मूल निवासी है। वह पिछले कुछ समय से अवध मार्केट में रूही फैशन के लेडीज कपड़े का कारोबार कर रहा। उसने अपनी पहचान छिपा रखी थी।
वह सभी लोगों को अपनी पहचान राजस्थान के अर्जुनसिंह के रूप में दे रखी थी। उसने अर्जुनसिंह के नाम से आधार कार्ड भी बना रखा था। उसकी दुकान पर अधिकतर महिलाएं व युवतियां ही आती थी। विहिप से जुड़े नरेन्द्र चौधरी को संदेह होने पर उन्होंने पड़ताल की तो उसके पास दो आधार कार्ड होने की बात सामने आई।
इनमें एक ओजियार आलम के नाम से था और दूसरा अर्जुनसिंह के नाम से था। नरेन्द्रसिंह सोशल मीडिया पर उससे लाइव सवाल किए लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। उन्होंने पुणागाम थाने में शिकायत दी।
जांच जारी, कार्रवाई होगी
दोहरी पहचान को लेकर शिकायत मिली है तथा दो आधार कार्ड भी सामने आए है। आधार कार्ड क्यों और कहां बनवाए गए, इस बारे में पड़ताल चल रही है। जल्द ही आरोपी पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
- एससी नायक (पुणागाम थाना प्रभारी)
-----------------------------
Published on:
11 Jul 2023 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
