
On the streets by taking magic, drama and gangaajal
सूरत।चुनावी समर में प्रचार के भी अलग-अलग तरीके आजमाए जा रहे हैं। सोशल साइट पर प्रचार जोर पकड़ चुका है, तो ग्राउंड पर भी पार्टियां कुछ नया करने की की कोशिश में हैं।
भाजपा की नाटक और जादूगर की टीम इन दिनों शहर के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के लिए माहौल बना रही है। शहर की कतारगाम, लिंबायत, मजूरा और सूरत उत्तर में नाटक मंडली और जादूगर की टीम प्रचार अभियान में जुटी है। हूूं छू विकास, हूं छू गुजरात के गीत के साथ अभिनय कला से लोगों का ध्यान खींचती मंडली शहर के चौक-चौराहों पर दिखती है। अपने सीने से साउंड सिस्टम लगाए लोग विकास गीत के साथ नाचते-झूमते हुए सरकार की स्कीमों का गुनगान करते दिखाई दे रहे हैं।
इससे कुछ दूरी पर जादूगर लोगों का ध्यान खींचता है, जो यह बताने की कोशिश करता है कि हर ओर विकास है, हर ओर कमल निशान है। कागज से कमल का झंडा और उस क्षेत्र के प्रत्याशी का फोटो निकालते हुए वह लोगों को आश्चर्यचकित करने की कोशिश करता है।
गंगा जल लेकर घूम रहे गली-गली
दूसरी ओर शहर के उत्तर भारतीय बाहुल्य क्षेत्रों में रेल संघर्ष समिति और उत्तर भारतीय समाज की ओर से चौर्यासी के निर्दलीय प्रत्याशी अजय चौधरी के लिए गंगाजली अभियान शुरू किया गया है। हाथों में गंगाजल की बोतल लिए समर्थक लोगों को समाज के साथ खड़ा रहने की सौगंध दिलाते हैं।
पाटीदारों से नहीं होगी मन की बात
बसों के पीछे अक्सर पढऩे को मिलता है कि दस फीट की दूरी बनाए रखें। यह चेतावनी सुरक्षा कारणों से लिखी जाती है। बीते कई चुनावों में भाजपा को सत्ता के शिखर तक पहुंचाते रहे पाटीदार समाज से इस बार भाजपा इसी तर्ज पर दूरी बनाए हुए है। विधानसभा चुनाव के लिए मन की बात अभियान को सूरत से लांच किया जाएगा। इसके तहत शहर में होने वाले पांच कार्यक्रमों में टीम भाजपा ने एक भी आयोजन पाटीदार बहुल क्षेत्र में नहीं रखा है। रविवार को होने वाले मन की बात कार्यक्रम के आयोजन से भी इसकी पुष्टि हो रही है कि भाजपा फिलहाल पाटीदार समाज के साथ मन की बात करने की स्थिति में नहीं है।
रविवार सुबह साढ़े दस बजे अरुण जेटली अडाजण स्थित महालक्ष्मी मंदिर के समीप मन की बात करेंगे। राज्य मंत्री पीएमओ डॉ. जितेंद्र सिंह पांडेसरा स्थित उधना विधानसभा क्षेत्र कार्यालय, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद प्रधान भटार चार रास्ता के समीप भाजपा चुनाव कार्यालय, दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी डिंडोली स्थित आर्क पॉइंट और मुम्बई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार सिंगणपोर चार रास्ता के समीप कतारगाम विधानसभा क्षेत्र कार्यालय पर लोगों से मन की बात करेंगे। इनमें एक भी जगह पर पाटीदार समाज का प्रतिनिधित्व नहीं है।
Published on:
26 Nov 2017 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
